रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी अक्सर अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में रहे थे. अजीत जोगी जब छत्तीसगढ़ के CM बने तो उन्होंने इंदौर में अपनी बेटी अनुषा का शव कब्र से निकाला था. ऐसा उन्होंने बेटी की देह को पैतृक जगह में दफनाने के लिए किया था, उस समय का ये किस्से आज भी याद किया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल अजीत जोगी की बेटी अनुषा ने सुसाइड कर लिया था. ऐसा कहा जाता है कि बेटी लव मैरिज करना चाहती थी, जो जोगी को मंजूर नहीं थी. इसी बात से अनुषा नाराज हो गई थी. 12 मई 2000 को जोगी जब सोनिया गांधी की अगवानी करने पहुंचे तो, इसी समय इंदौर में बेटी ने घर में अपनी जान दे दी.


अनुषा के सुसाइड करने के बाद उन्‍हें इंदौर के कब्रिस्‍तान में दफना दिया गया था. लेकिन जोगी अपने पैतृक गांव गौरेला में शव को दफन करना चाहते थे, मगर इसकी अनुमति नहीं मिली. लेकिन जब जोगी छत्तीसगढ़ के सीएम बन तो, उन्होंने इंदौर से बेटी की कब्र को खुदवाकर उसे अपने पैतृक स्‍थान पर स्‍थापित कर दिया.


ये भी पढ़ें: कैसे एक स्टिंग ऑपरेशन ने जोगी की कांग्रेस से नजदीकियों को बदल दिया दूरियों में?


watch live tv: