रायपुर: कई दिनों से अस्पताल में भर्ती छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की कल रात तबीयत बिगड़ गई. अजीत जोगी को देर रात कार्डियक अरेस्ट आने की बात सामने आई है. जिसके बाद उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. श्री नारायणा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.सुनील खेमका ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. उनकी हृदय गति और ब्लड प्रेशर काफी अस्थिर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि अजीत जोगी 9 मई से श्री नारायण अस्पताल में भर्ती है. उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं देखा गया है. श्री नारायण अस्पताल की ओर से लगातार उनकी तबीयत को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें-Lockdown 4.0: भोपाल में दो महीने बाद खुले बाजार, मास्क लगाकर खरीददारी करने पहुंचे लोग


अजीत जोगी को लगातार वेंटिलेटर के जरिए सांस दी जा रही है. उनका मस्तिष्क भी लगभग काम नहीं कर रहा है.


छत्तीसगढ़ के प​हले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी ने गंगा इमली खायी थी. जिसका बीज उनके गले में अटक गया था. जिसके बाद 9 मई को उन्हें रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने अजीत जोगी को हार्ट अटैक आने की बात कही थी.


Watch LIVE NEWS-