नई दिल्ली: Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत देशभर में शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है. उत्तर भारत में सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और भी ज्यादा गिरावट हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण भारत में बारिश को लेकर अलर्ट है. चलिए जानते हैं आज का राशिफल.
दिल्ली NCR में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली NCR में ठंड बढ़ चुकी है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार ( 30 नवंबर 2024) को हल्के कोहरे को साथ ही स्मॉग भी रहने वाला है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रहने वाला है. वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण अगले 2 दिनों तक दिल्ली NCR के तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है.
इन राज्यों में होगी बारिश
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव पिछले 6 घंटो में उत्तर-पश्चिम दिशा में 8km प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा है. अगले 6 घंटे में यह चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. यह तूफान कराईकल और महाबलीपुरम के मध्य तमिलनाडु के तट को पार करेगा. तूफान के कारण रायलसीमा और मतिलनाडु में बारिश हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में भी आज बारिश का संभावना है.
कश्मीर में होगी बर्फबारी
'स्काईमेट' की रिपोर्ट के मुताबिक लद्दाख और जम्मू-कश्मीर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस गुजरने वाला है. इसके चलते पहाड़ों पर बर्फबारी होगी. वहीं कश्मीर में गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में 30 नवंबर 2024- 3 दिसंबर 2024 के बीच बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा शोपियां, श्रीनगर, अवंतीपुर और श्रीनगर जैसे निचले पहाड़ी इलाकों में आज बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें- EPFO 3.0 plan: शानदार है आइडिया, नौकरीपेशा की हुई बल्ले-बल्ले, अब ATM से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा, पढ़ें- डिटेल्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.