भोपाल को छोड़कर प्रदेश के सभी कोविड-19 केयर सेंटर बंद, जानिए वजह
कोविड-19 केयर सेंटरों को बंद करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अब इन सेंटरों में मरीजों की संख्या न के बराबर है. बावजूद इनकों संचालित करने के लिए सरकार को फंड खर्च करना पड़ रहा है.
भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राजधानी भोपाल को छोड़कर प्रदेशभर के सभी कोविड-19 सेंटर को बंद करने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब राजधानी भोपाल को छोड़कर किसी भी कोविड-19 केयर सेंटर के लिए बजट जारी नहीं किया जाएगा. साथ ही आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो इन सेंटरों को दोबारा चालू किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए राज्य सरकार की अनुमति लेनी होगी.
स्वच्छता में चौका लगाने के बाद इंदौर ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड, वसूले 39 करोड़ रुपए
इस वजह से लिया गया फैसला
कोविड-19 केयर सेंटरों को बंद करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अब इन सेंटरों में मरीजों की संख्या न के बराबर है. बावजूद इनकों संचालित करने के लिए सरकार को फंड खर्च करना पड़ रहा है.
मंदिर से लौट रही युवती को मनचले ने छेड़ा तो सैंडल से कर दी पिटाई, Video Viral
वहीं, राजधानी भोपाल के कोविड-19 केयर सेंटर को चालू रखा जाएगा. हालांकि इस दौरान भारत सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 731 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 09 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार देर शाम जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिकइस समय राज्य में संक्रमितों की संख्या दो लाख 43 हजार 302 और मृतकों की संख्या 3627 हो गई है.
WATCH LIVE TV-