टीकमगढ़: मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच राहत भरी खबर सामने आई है. टीकमगढ़ जिले में बाहर से लौटे सभी मजदूर अपना 14 दिन का क्वॉरेंटीन समय पूरा कर घर पहुंच चुके हैं, स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान इनमें से एक भी मजदूर संक्रमित नहीं मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, लॉकडाउन के चलते दिल्ली समेत अन्य राज्यों से मजदूर पलायन कर टीकमगढ़ जिले में पहुंचे थे. ऐसे में प्रशासन को डर था कि इनसे कहीं कोरोना वायरस ना फैल जाए. इसीलिए टीकमगढ़ लौटे सभी 57900 मजदूरों को जिले में बनाए गए अलग-अलग क्वॉरेंटीन सेंटर्स में रखा गया था.


ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: कोरोना के चलते दुनिया भर में Heart Attack के मामलों में आई कमी


टीकमगढ़ के सीएमएचओ एमके प्रजापति ने बताया कि मजदूर वर्ग के लोगों का क्वॉरेंटाइन सेंटरों में नियमित मेडिकल परीक्षण किया गया, यहां सभी 57900 मजदूरों ने अपना 14 दिन का क्वारेंटीन समय पूरा किया, इनमें से किसी में भी कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया है. और ये सकुशल अपने घर पहुंच गए हैं.


वहीं सीईओ जिला पंचायत हर्षल पंचोली ने बताया कि जो लोग सीधे अपने गांव पहुंचे उनकी स्क्रीनिंग कर उन्हें घरों में ही क्वॉरेंटीन किया गया, जिनमें से एक लमेरा गांव और दूसरा आहर गांव के दो लोगों को छोड सभी ठीक हैं.


watch live tv: