निवाड़ी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी (Niwari) जिले में बुधवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगरीय प्रशासन और राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई. शासकीय जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे लोगों के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7 अवैध मकानों को किया गया जमींदोज


पृथ्वीपुर कस्बे के टेहरका रोड पर कई वर्षों से सरकारी जमीन पर मकान बनाकर रह रहे लोगों के 7 मकानों को प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया. इस दौरान एसडीएम कुशल सिंह सहित मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. प्रशासन की इस कार्रवाई का रहवासियों ने विरोध भी किया, लेकिन मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमले ने किसी की नहीं सुनी और अवैध मकानों को ढहा दिया.


अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी


एसडीएम ने बताया की कई बार की चेतावनी के बावजूद उक्त लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था. जिसके बाद आज ये कार्रवाई करनी पड़ी. एसडीएम कुशल सिंह ने कहा कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.