नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा खुलासा किया है. अनुराग ठाकुर ने ज़ी मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्ल्ड कप से 6-7 महीने पहले धोनी से कप्तानी छोड़ने को कहा था. मैंने उनसे कहा था कि अब कप्तानी हैंडओवर करना चाहिए और विराट कोहली को लेकर सोचना चाहिए. इस बात को धोनी ने स्वीकारा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि मीडिया ने जब-जब सोचा नहीं तब-तब धोनी ने बड़े फैसले लेकर चौंकाया है. चाहे वो टेस्ट क्रिकेट से सन्यास हो, जिसे लेकर किसी ने सोचा नहीं होगा. अब जब दुबई में IPL की तैयारी चल रही है तब धोनी का अंतरराष्ट्रीय किक्रेट से सन्यास ले लेना, ये चौंकाने वाला है. लेकिन धोनी एक बैट्समैन, विकेटकीपर और एक उम्दा कप्तान रहे हैं. उनकी बैटिंग, कीपिंग और कप्तानी के साथ उनका जीवन सफलतापूर्वक रहा है. उनका 14 साल का करियर भारत के लिए उपलब्धि रही है. वे युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं और अभी भी हैं. 


Total Recall: 'लंबे-लंबे छक्के लगाता था धोनी, रोहन गावस्कर को बताता था अपना कॉम्पटीटर'


अनुराग ठाकुर ने कहा कि धोनी के रिटायरमेंट से टीम को जरूर नुकसान होगा, लेकिन आगे आने वाले खिलाड़ियों-युवाओं को मौका मिलेगा कि वो भारतीय टीम के अलग-अलग फॉर्मेट में खेल सकें. धोनी की जगह को भर पाना आसान नहीं होगा.


रैना ने भी लिया क्रिकेट से संन्यास, पार्टनरशिप से दोस्ती की पिच तक हरदम रहे माही के साथ