MP Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव में AIMIM की एंट्री, इन दो सीटों पर उतारे उम्मीदवार
MP Chunav 2023: मध्यप्रदेश के चुनावी माहौल में मतदान से चंद दिन पहले AIMIM ने एंट्री मार ली है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्यप्रदेश के चुनावी माहौल में मतदान से चंद दिन पहले AIMIM ने एंट्री मार ली है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने बुरहानपुर और जबलपुर पूर्व की विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. AIMIM ने दक्षिण का द्वार कहने जाने वाले बुरहानपुर सीट से पूर्व नेता प्रतिपक्ष नफीस मंशा को अपना उम्मीदवार बताया है. वहीं जबलपुर पूर्व से गजेंद्र उर्फ गज्जू सोनकर ओवैसी पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
बता दें कि अब उन खबरों और कयासों पर विराम लग गया है, जिसमें ये चर्चा जोरों पर थी कि AIMIM प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेगी.
बुरहानपुर है मुस्लिम बाहुल्य सीट
बुरहानपुर विधानसभा सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार नफीस मंशा को टिकट मिलने के बाद इस सीट पर अब कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि बुरहानपुर सीट मुस्लिम बाहुल्य सीट है और यहां कांग्रेस प्रत्याशी का भी भारी विरोध हो रहा है. कैंडिडेट के ऐलान के बाद से ही बुरहानपुर से अल्पसंख्यक नेता को टिकट देने की मांग जोरों पर थी, लिहाजा AIMIM ने मौका देखकर दांव लगा दिया है. अब इसके बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है. खास बात ये है कि यहां नगर निगम चुनाव में AIMIM ने अपने दम दिखाया था. यहां से इसका एक पार्षद भी जीतकर आया है.
जबलपुर पूर्व में भी रोचक मुकाबला
बुरहानपुर विधानसभा सीट के बाद AIMIM ने जबलपुर पूर्व से गजेंद्र उर्फ गज्जू सोनकर को टिकट दिया है. इस पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोटरों की अच्छी खासी तादाद है. इसका असर नगर निगम के चुनावों में भी देखा जा चुका है. इसी इलाके में AIMIM के दो पार्षदों ने चुनाव जीतकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया था. ऐसे में इस सीट पर भी जबरा मुकाबला देखने को मिल सकता है. फिलहाल इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. अब AIMIM के उम्मीदवार के मैदान में आने से मुस्लिम वोटरों का बंटवारा होगा, जिससे कांग्रेस को नुकसान हो सकता है.