Bijawar Assembly Election Result 2023:  छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट काफी अहम सीट में से एक है क्योंकि 2018 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सपा ने जीत हासिल की थी.  इस बार यहां कांग्रेस और BJP के बीच कड़ा मुकाबला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजावर विधानसभा चुनाव 2023 
बिजावर विधानसभा सीट पर 2023 विधानसभा के लिए सीधे तौर पर BJP और कांग्रेस के बीच टक्कर है. 2018 में सपा की टिकट से चुनाव जीतने वाले राजेश बब्बू शुक्ला इस बार BJP की टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने चरण सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है.


बिजावर विधानसभा सीट 
छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट पर 2018 में सपा ने जीत हासिल की थी. सपा विधायक राजेश शुक्ला बाद में BJP के समर्थन में आ गए. इस सीट पर अहिरवार और कुशवाहा समाज के मतदाताओं की जनसंख्या सबसे ज्यादा है. 2003 से लेकर 2013 तक लगातार इस सीट पर BJP जीत हासिल करती आई है.


बिजावर विधानसभा चुनाव 2018
साल 2018 विधानसभा चुनाव में बिजावर सीट से BJP ने पुष्पेंद्र पाठक को प्रत्याशी बनाया था, जिनका सीधा मुकाबला सपा के प्रत्याशी राजेश शुक्ला से था. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजेश  शुक्ला को 67,623 वोट मिले थे, जबकि BJP प्रत्याशी पुष्पेंद्र पाठक के हिस्से में 30909 वोट आए थे.