BJP Victory Reasons: MP में कहां चूक गई कांग्रेस और कौन से फैक्टर BJP के लिए साबित हुए `वरदान`, जानें सभी कारण
MP BJP Victory Reasons: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में जानते हैं कि एमपी में BJP की भारी जीत के क्या कारण है और कौन से वो फैक्टर हैं, जो भाजपा के लिए वरदान साबित हुए.
MP Chunav Results 2023: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से कमल का फूल खिला है. राज्य की 230 में से 163 विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत का कारण हर कोई जानना चाहता है. पढ़िए वो कौन से कारण हैं, जिस वजह से BJP ने एमपी में प्रचंड जीत हासिल की है. साथ ही ऐसे कारण जहां कांग्रेस फोकस करना चूक गई.
BJP की जीत के बड़े कारण
RSS- आरएसएस ने मध्य प्रदेश में 3 महीने में 1 लाखा से ज्यादा बैठक की. इन बैठकों का असर जमीनी स्तर पर हुआ और नतीजे चुनाव में देखने को मिले.
बड़े चेहरे- पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 3 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसद, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव को चुनावी मैदान में उतारा. इन दिग्गजों के चेहरे का असर देखने को मिला. पार्टी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल,केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद राकेश सिंह, सांसद गणेश सिंह, सांसद रीति पाठक और सांसद उदय प्रताप सिंह के साथ-साथ BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दी. इस विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और सांसद गणेश सिंह को हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-BJP की बंपर जीत के बाद CM फेस को लेकर बड़ा कंफ्यूजन, फिर से 'मामा' या कोई नया चेहरा?
सनातन- प्रदेश में सनातन धर्म और भगवान हनुमान का मुद्दा काफी चर्चाओं में रहा. सनातन पर विपक्ष की चुप्पी मध्य प्रदेश में कांग्रेस को ले डूबी.
लाडली बहना योजना- मध्य प्रदेश में BJP की लाडली बहना योजना गेम चेंजर साबित हुई. CM शिवराज के ऐलान के बाद मार्च 2023 में लाडली बहना की शुरुआत की गई. इस स्कीम के तहत प्रदेश की महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह देने की शुरुआत हुई थी. इसके बाद राशि बढ़ाकर 1250 रुपए प्रति माह कर दी गई है.
इन सब कारणों के अलावा मध्य प्रदेश में BJP की जीत का क्रेडिट PM मोदी को भी दिया जा रहा है. इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा और उनकी रैलियां का असर देखने को मिला. साथ ही शिवराज सिंह चौहन ने भी ये साबित किया कि वे एमपी के बड़े मासलीडर हैं.
20 साल में पहली बार हुआ ऐसा
मध्य प्रदेश के इतिहास में 20 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भाजपा ने सत्ता में रहते हुए सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया है.
MP में बढ़ा BJP का वोट शेयर
- इतिहास में पहली बार भाजपा का वोट शेयर 48.55% रिकॉर्ड हुआ है. 2018 विधानसभा चुनाव के मुकाबले 2023 चुनाव में BJP का वोट शेयर 7.53% ज्यादा है.
- जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 40.40% रहा जो कि 2018 से 0.49% कम है. BJP ने इस बार वोट शेयर 10% बढ़ाने का टारगेट रखा था.
इनपुट- भोपाल से प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट, ZEE मीडिया