Chhattisgarh Assembly Election Result: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम अब सबके सामने है. इस दिन का इंतजार प्रदेश ही नहीं देशभर में लोगों को था. चुनावों के ऐलान के साथ ही कई कयास लगाए जा रहे हैं. अब मामला क्लियर हो गया है. कई सीटों पर रिजल्ट आ चुके हैं. वहीं अभी कई सीटों पर केवल रुझान ही चल रहे हैं. आइये जानते हैं भूपेश सरकार के मंत्रियों के क्या हाल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन है भूपेश कैबिनेट के मंत्री
अब भूपेश सरकार की कैबिनेट में उनके यानी मुख्यमंत्री के सामने 13 नाम हैं. इनमें टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, शिव कुमार डहरिया, अनिला भेंड़िया, जयसिंह अग्रवाल, गुरु रुद्रकुमार, उमेश पटेल, अमरजीत सिंह भगत, मोहन मरकाम का नाम शामिल हैं.


मंत्रियों का रिजल्ट- जीत/हार
भूपेश बघेल जीते
टीएस सिंहदेव पीछे
ताम्रध्वज साहू हारे
रविंद्र चौबे पीछे
मोहम्मद अकबर हारे
कवासी लखमा जीते
शिव कुमार डहरिया पीछे
अनिला भेंड़िया आगे
जयसिंह अग्रवाल पीछे
गुरु रुद्रकुमार पीछे
उमेश पटेल आगे
अमरजीत सिंह भगत पीछे
मोहन मरकाम हारे

 


यहां देखिए मंत्रियों के सामने कौन लड़ रहा था चुनाव


मंत्रियों के सामने कौन
पाटन भूपेश बघेल विजय बघेल
अंबिकापुर टीएस सिंहदेव राजेश अग्रवाल
दुर्ग ग्रामीण ताम्रध्वज साहू ललित चन्द्राकर
साजा रविंद्र चौबे ईश्वर साहू
कवर्धा मोहम्मद अकबर विजय शर्मा
कोन्टा कवासी लखमा सोयम मुका
आरंग शिव कुमार डहरिया गुरु खुशवंत सिंह
डौंडीलोहारा अनिला भेंड़िया देवलाल हलवा
कोरबा जयसिंह अग्रवाल लखनलाल देवांगन
नवागढ़ गुरु रुद्रकुमार दयालदास बघेल
खरसिया उमेश पटेल महेश साहू
सीतापुर अमरजीत सिंह भगत राम कुमार टोप्पो
कोंडागांव मोहन मरकाम लता उसेंडी
   

यहां देखिए सभी मंत्रियों के सीट पर कितना मतदान हुआ था


मंत्रियों की सीट में कितना हुआ था मतदान
पाटन 75.54
अंबिकापुर 65.05
दुर्ग ग्रामीण 69
साजा 72.62
कवर्धा 72.89
कोन्टा 50.12
आरंग 68.6
डौंडीलोहारा 75.01
कोरबा 65.83
नवागढ़ 72.73
खरसिया 81.43
सीतापुर 68.4
कोंडागांव 76.29