Khallari Chunav Result 2023: खल्लारी से कांग्रेस के द्वारिकाधीश ने दर्ज की बड़ी जीत, इतने वोटों से हारी BJP
Khallari Chunav Result 2023: खल्लारी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने द्वारिकाधीश यादव को मैदान में उतारा था, जबकि भाजपा ने अलका चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया था.
Khallari Vidhan Shaba Chunav Result 2023: छत्तीसगढ़ की खल्लारी विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के द्वारिकाधीश यादव ने भाजपा की मोनिका साहू को हराया था. कांग्रेस ने फिर से एक बार द्वारिकाधीश यादव को प्रत्याशी बनाया था जबकि भाजपा ने मोनिका साहू की जगह अलका चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया था. इस साल भी द्वारिकाधीश ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी 37119 वोटों से हराया है.
मतदान
इस बार यहां पर 70.69 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 7 हजार के पार है. इसमें पुरुष वोटरों की बात करें तो 1 लाख 2 हजार के पार है जबकि महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 4 हजार के पार है. साल 2018 में कांग्रेस उम्मीदवार द्वारिकाधीश यादव यहां से विधायक बने थे. जबकि साल 2013 में यहां से चुन्नी लाल साहू विधायक बने थे. जबकि साल 2008 में परेश बागबाहरा को जीत हासिल हुई थी. अगर हम खल्लारी विधानसभा के वोटरों का जातीय समीकरण देखें तो यहां पर ओबीसी और आदिवासी वोटरों का दबदबा रहता है, जबकि दूसरे स्थान पर साहू समाज के लोग आते हैं. एक बार फिर यहां पर कांटे की टक्कर की उम्मीद है.