Lailunga Chunav Result 2023: कांग्रेस के कब्जे में गई लैलूंगा की सीट, इतने वोटों से हारी बीजेपी प्रत्याशी
Lailunga Chunav Result 2023: लैलूंगा विधानसभा सीट से बीजेपी ने सुनीति राठिया पर दांव लगाया था, जबकि कांग्रेस ने विद्यावती सिदार को प्रत्याशी बनाया था.
Lailunga Vidhan Shaba Chunav Result 2023: छत्तीसगढ़ की लैलूंगा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चक्रधर प्रसाद सिदार ने भाजपा के श्याम सत्यनंद राठिया को हराया था. इस बार कांग्रेस ने विद्यावती सिदार को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा ने सुनीति राठिया को मैदान उतारा है. इस बार भी ये सीट भी कांग्रेस के खाते में गई है. बता दें कि यहां से विद्यावती सिदार ने बीजेपी प्रत्याशी 4176 वोटों से हराया है.
मतदान
इस बार के विधानसभा चुनाव में लैलूंगा में 76.42 प्रतिशत वोट पड़े हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां से कांग्रेस की जीत हुई थी. जबकि साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सुनीति राठिया को जीत मिली थी. जबकि साल 2008 के चुनाव में कांग्रेस के हृदय राम राठिया यहां से चुनाव जीते थे.