Mahasamund Chunav Result: महासमुंद में बीजेपी की वापसी, इतने वोटों से जीते योगेश्वर राजू सिन्हा
Mahasamund Election Result 2023: महासमुंद विधानसभा सीट से कांग्रेस ने रश्मी चंद्राकर को मैदान में उतारा था, जबकि भाजपा ने योगेश्वर राजू सिन्हा को प्रत्याशी बनाया था.
Mahasamund Vidhan Shaba Chunav Result 2023: छत्तीसगढ़ की महासमुंद विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विनोद चंद्राकर ने भाजपा की पूनम चंद्राकर को हराया था. कांग्रेस ने यहां से इस बार रश्मी चंद्राकर को मैदान में उतारा था, जबकि भाजपा ने योगेश्वर राजू सिन्हा को प्रत्याशी बनाया था. बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर सिन्हा ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को 16152 वोटों से हराया है.
मतदान
महासमुंद में इस बार 68.16 प्रतिशत मतदान हुए. साल 2018 में यहां से विनोद चंद्राकर विधायक चुने गए थे. जबकि साल 2013 में डा. विमल चोपड़ा निर्दलीय विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस के अग्नि चंद्राकर को हराया था. 2008 में यहां से अग्नि चंद्राकर जीत हासिल करके विधानसभा पहुंची थी. यहां के कुल मतदाताओं की बात करें तो उसकी संख्या 2 लाख के पार है.