Dharampuri Election Result: धरमपुरी में बीजेपी-कांग्रेस में हुआ कड़ा मुकाबला, जानिए किस
Dharampuri Chunav Result 2023: धार जिले की धरमपुरी विधानसभा सीट पर 2018 में कांग्रेस को जीत मिली थी. लेकिन इस बार यहां बीजेपी ने पूरा जोर लगाया है.
Dharampuri Assembly Election Result 2023: धार जिले की धरमपुरी विधानसभा सीट पर मतगणना पूरी हो गई है. प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है तो वहीं इस सीट से बीजेपी ने महज 356 वोटों से जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है.
2018 में यहां कांग्रेस के पांचीलाल मेड़ा को जीत मिली थी. ऐसे में कांग्रेस ने इस बार भी उन्हीं को प्रत्याशी बनाया था, जबकि बीजेपी ने कालूसिंह ठाकुर को मैदान में उतारा था.
2023 में ऐसा परिणाम
बीजेपी - कालुसिंह ठाकुर 84207
कांग्रेस - पांचीलाल मेड़ा 83851
बीजेपी की 356 वोटों से जीत
77.00 फीसदी वोटिंग
धरमपुरी विधानसभा सीट पर इस बार 77.00 प्रतिशत मतदान हुआ है. कांग्रेस के विधायक पांचीलाल मेडा अपने विधायकी के कार्यकाल में सुर्खियों में रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने उन्हें ही इस सीट से मौका दिया. वहीं बीजेपी ने पूर्व विधायक कालू सिंह ठाकुर को ही मौका दिया है, 2013 के विधानसभा चुनाव में कालू सिंह ठाकुर ने जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ेंः Badnawar Election Result: बदनावर में चेहरे वहीं बस बदल गई पार्टियां, BJP-कांग्रेस में इस बार कड़ी टक्कर
2018 में ऐसा रहा था मुकाबला
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पांचीलाल मेडा को 78504 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के गोपाल कन्नौज को 64532 हजार वोट मिले थे. इस तरह कांग्रेस ने इस सीट पर 13972 वोटों से चुनाव में जीत हासिल की थी. इस बार यहां दोनों ही पार्टियों ने पूरा जोर लगाया है.
ये भी पढ़ेंः Dhar Election Result: धार में 20 साल से BJP का कब्जा, इस बार मुकाबला तगड़ा