Dondi lohara Election Result 2023: डौंडीलोहारा सीट पर फिर जीती अनिला, BJP गई हार
Dondi lohara vidhan sabha chunav result 2023: डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों में जमकर मुकाबला दिखा है. दोनों पार्टियों ने यहां पूरा जोर लगाया था.
Dondi lohara Assembly Election Result 2023: बलोद जिले कि डौंडीलोहारा विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. डौंडीलोहारा सीट (Dondi lohara seat) में भारतीय जनता पार्टी ने देवलाल ठाकुर (Devlal Thakur) को मैदान में उतारा था , जबकि कांग्रेस ने बघेल सरकार में मंत्री रही अनिला भेड़िया (Anila Bhediya) पर एक बार फिर दांव खेला था. दोनों में कड़ा मुकाबला रहा. जिसमें कांग्रेस की अनिला 35579 वोटों से जीत गई. अनिला भेड़िया को 102762 मत मिलें जबकि भाजपा के देवलाल ठाकुर को 67183 वोट मिलें.
कुछ ऐसा था 2018 का चुनाव
डौंडीलोहारा सीट पर कांग्रेस 10 बार विजयी हुई है. यहां से कांग्रेस सरकार में मंत्री रही अनिला भेड़िया लड़ती आ रही हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस की अनिल भेड़िया को 67448 वोट मिली थे, जबकि भाजपा के लाल सिंह को 34345 वोट मिले थे. इस तरह कांग्रेस ने प्रत्याशी ने यह चुनाव बड़े अंतर से जीता था. सरकार बनने के बाद उन्हें मंत्री भी बनाया गया था. इसके पहले 2013 में भी विधायक थी.