Dongargaon Election Result 2023: डोंगरगांव सीट में फिर दिखा इस समाज का जादू, लगातार चौथा विधायक बनाया
Dongargaon Assembly Election Result: डोंगरगांव सीट कभी भाजपा का गढ़ हुआ करती थी, लेकिन फिलहाल यह कांग्रेस के कब्जे में थी. और कांग्रेस ने फिर जीत हासिल भी की.
Dongargaon Election Result 2023: राजनांदगांव जिले की डोंगरगांव विधानसभा सीट में फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. डोंगरगढ़ सीट (Dongargaon seat) में भाजपा ने भरत लाल वर्मा (Bharat Lal Verma) को प्रत्याशी बनाया था जो कि कांग्रेस के दलेश्वर साहू (Daleshwar Sahu) से 2789 मतों के अंतर से हार गए. साहू को 81479 वोट तो वर्मा 78690 मत मिलें.
डोंगरगांव सीट का सियासी इतिहास
डोंगरगांव सीट पर साहू समाज का वर्चस्व रहता है. पिछले तीन विधायक इसी समाज से रहे हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में डोंगरगढ़ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार दलेश्वर साहू को करीब 84581 मत मिले थे जबकि भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन यादव को महज 65498 वोट ही मिले थे. इसी प्रकार कांग्रेस के साहू ने जीत हासिल की. वहीं साल 2013 के चुनाव की बात करें तो वहां भी कांग्रेस के दलेश्वर साहू ने जीत हासिल की थी. जबकि साल 2008 के चुनाव में कांग्रेस के गीता देवी सिंह को भाजपा के खेदूराम साहू से हार मिली थी.