महंगा होम लोन भी नहीं लगा पाया रियल एस्टेट की रफ्तार पर ब्रेक, तीन महीनों में खटाखट बिक गई ₹35000 करोड़ की प्रॉपर्टी, सबसे ज्यादा इस कंपनी ने की कमाई
Advertisement
trendingNow12529863

महंगा होम लोन भी नहीं लगा पाया रियल एस्टेट की रफ्तार पर ब्रेक, तीन महीनों में खटाखट बिक गई ₹35000 करोड़ की प्रॉपर्टी, सबसे ज्यादा इस कंपनी ने की कमाई

अगर किसी देश का रियल एस्टेट तरक्की कर रहा है, तो समझा जाता है कि उस देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. किसी भी देश की तरक्की में रियल एस्टेट का अहम रोल होता है. अगर पड़ोसी देश चीन में देखें तो वहीं रियल एस्टेट की खस्ताहाल के चलते पूरी इकोनॉमी हिल गई.

 महंगा होम लोन भी नहीं लगा पाया रियल एस्टेट की रफ्तार पर ब्रेक, तीन महीनों में खटाखट बिक गई ₹35000 करोड़ की प्रॉपर्टी, सबसे ज्यादा इस कंपनी ने की कमाई

Real Estate: अगर किसी देश का रियल एस्टेट तरक्की कर रहा है, तो समझा जाता है कि उस देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. किसी भी देश की तरक्की में रियल एस्टेट का अहम रोल होता है. अगर पड़ोसी देश चीन में देखें तो वहीं रियल एस्टेट की खस्ताहाल के चलते पूरी इकोनॉमी हिल गई. हालांकि बात अभी भारत की ही करते हैं. भारत में रियल एस्टेट सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. रियल एस्टेट कंपनियो की सेल, उनका मुनाफा बढ़ रहा है. लोग जमकर घरों की खरीदारी करते हैं.  भारत की 26 लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनियों की सेल को देखें तो जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान कंपनियों ने 35000 करोड़ के घर बेच दिए. 

तेजी से बढ़ रहा रियल एस्टेट 

भारत की 26 प्रमुख लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनियों ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान लगभग 35,000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टीज बेची हैं. इनमें गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सबसे अधिक सेल्स बुकिंग की है.  शेयर बाजारों से मिले आंकड़ों के अनुसार, 26 प्रमुख लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनियों ने संयुक्त रूप से चालू वित्त वर्ष की (जुलाई-सितंबर) दूसरी तिमाही में 34,985 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की है.  सेल्स बुकिंग का बड़ा हिस्सा हाउसिंग सेक्टर से आया है.  सेल्स बुकिंग के मामले में सबसे ऊपर गोदरेज प्रॉपर्टीज ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 5,198 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की. 

टॉप पर कौन सी कंपनी  

बिक्री बुकिंग के मामले में, सबसे ऊपर गोदरेज प्रॉपर्टीज ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 5,198 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की. लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचने वाली मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 4,290 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की. दिल्ली-एनसीआर स्थित मैक्स एस्टेट्स ने 4,100 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं, जबकि बेंगलुरु स्थित प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने तिमाही के दौरान 4,022.6 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की. 

कैसा है दिल्ली-एनसीआर का हाल  

दिल्ली-एनसीआर स्थित सिग्नेचर ग्लोबल ने सितंबर तिमाही में 2,780 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड की बिक्री बुकिंग जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान तेजी से घटकर 692 करोड़ रुपये रह गई, क्योंकि कंपनी ने कोई नई आवासीय परियोजना शुरू नहीं की. अन्य प्रमुख सूचीबद्ध खिलाड़ियों में, बेंगलुरु स्थित ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान 1,821 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की सूचना दी, जबकि मुंबई स्थित ओबेरॉय रियल्टी ने 1,442.46 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की. ​​मुंबई स्थित आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट ने 1,412 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं.  बेंगलुरु स्थित पुरवणकारा लिमिटेड और सोभा लिमिटेड ने क्रमशः 1,331 करोड़ रुपये और 1,178.5 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की.  दिल्ली स्थित टीएआरसी लिमिटेड ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और सितंबर तिमाही के दौरान 1,012 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की. इनपुट-भाषा 

Trending news