MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश के इस गांव में आजादी के बाद से आज तक नहीं पहुंचा कोई भी नेता, वहां EC करेगा ये काम
Alirajpur Election 2023: मध्य प्रदेश का अलीराजपुर जिले का एक गांव ऐसा भी है, जहां आज तक कोई भी प्रत्याशी जनता से वोट करने की अपील करने नहीं पहुंचा है. ऐसे में चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है. जानिए झंडाना गांव की पूरी कहानी-
Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश में एक सप्ताह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. हमारे देश को आजाद हुए 76 साल हो चुके हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में एक गांव ऐसा भी है जहां आज तक वोट मांगने के लिए कोई प्रत्याशी नहीं पहुंचा. बात हो रही है अलीराजपुर जिले के झंडाना गांव की. यहां कोई भी राजानीतिक हलचल नहीं होने के कारण अब चुनाव आयोग ने रहवासियों को वोट देने की अपील करने का बीड़ा उठाया है.
झंडाना गांव
झंडाना गांव के ग्राम पंचायत भवन में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है. इस गांव में कुल 763 वोटर्स हैं. ये गांव अलीराजपुर के जिला मुख्यालय से महज 60 किलोमीटर दूर है. इसके बावजूद यहां आजादी के बाद से आज तक एक भी पार्टी का प्रत्याशी वोट मांगने नहीं आया. कारण है कि यह गांव मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य गुजरात में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध की दीवार से टकराकर लौटने वाले पानी (बैक वाटर) के डूब क्षेत्र में स्थित है. यहां रहने वाले आदिवासी समुदाय के करीब 1000 लोग अपनी मातृभूमि को नहीं छोड़ना चाहते हैं.
नहीं हैं बुनियादी सुविधाएं
इस गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय से ज्यादा दूर नहीं होने के बावजूद आज तक वे लोग बुनियादी चीजों के लिए तरस रहे हैं. इस गांव तक पहुंचने के लिए पहले नाव से जाना होता है और फिर कई किलोमीटर पैदल चलना होता है.अस्पताल जाने के लिए भी लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- MP चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार की गिरफ्तारी पर HC की रोक, जानें पूरा मामला
चुनाव आयोग करेगा अपील
17 नवंबर को मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी EVM मशीन लेकर नाव और पैदल सफर करके इस गांव पहुंचेंगे. 763 लोगों के मताधिकार के लिए अधिकारी लोगों से अपील भी करेंगे. अलीराजपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि जल मार्ग के अलावा झंडाना तक पहुंचने के लिए एक ही मार्ग है, लेकिन इस रास्ते के इस्तेमाल करने पर करीब पांच किलोमीटर पैदल चलना होता है. ग्रामीणों ने पक्की सड़क बनाने की मांग की है, लेकिन उसपर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.