Gwalior Seat Chunav Result: ग्वालियर सीट से भाजपा के प्रद्युम्न सिंह तोमर जीते, कांग्रेस के सुनील शर्मा को 19140 वोट से हराया
Gwalior vidhan sabha chunav result: ग्वालियर जिले की विधानसभा क्र. 15 यानी ग्वालियर विधानसभा सीट इस वक्त मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और शिवराज सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मैदान हैं.
Gwalior VidhanSabha Chunav result 2023: ग्वालियर जिले की विधानसभा क्र. 15 यानी ग्वालियर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रद्युम्न सिंह तोमर जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के सुनील शर्मा को 19140 वोटों से हराया. तोमर को कुल 104775 वोट मिले, जबकि सुनील शर्मा को 85635 वोट मिले. यहां आम आदमी के प्रत्याशी रोहित गुप्ता की जमानत जब्त हो गई, उन्हें सिर्फ 1816 वोट मिले. तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक नेता माने जाते हैं और शिवराज सरकार में मंत्री हैं.
ग्वालियर विधानसभा सीट पर 2023 विधानसभा चुनाव में 65.29 प्रतिशत मतदान हुआ है. जनता ने बढ़चढ़कर चुनाव में भाग लिया है. 2020 में हुए आखिरी चुनाव या उपचुनाव की बात करें तो पहले भी टक्कर कांग्रेस से भाजपा में आए प्रद्युम्न सिंह तोमर और सुनील शर्मा के बीच थी. हालांकि, इस चुनाव में तोमर की जीत हुई. उन्होंने शर्मा को करीब 33,123 वोटों से हराया. तोमर इस सीट पर 3 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. पिछले 6 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 4 बार और कांग्रेस ने 2 बार जीत दर्ज की है.