Hata Chunav Result: MP की इस सीट पर फिर BJP का कब्जा, हटा पर उमादेवी ने हासिल की जीत
Hata Vidhan Sabha Chunav Result 2023: हटा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीट है, जो BJP का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप खटीक और BJP प्रत्याशी उमा खटीक के बीच जोरदार मुकाबला रहा. BJP ने एक बार फिर इस सीट पर जीत हासिल की है. पढ़ें हटा विधानसभा चुनाव रिजल्ट-
Hata Assembly Election Result 2023: बुंदेलखंड की हटा विधानसभा सीट पर 25 साल से BJP का कब्जा है. ये सीट दमोह जिले में आती है और अनुसूचित जाति (SC) के लिए रिजर्व है. विधानसभा चुनाव 2023 में यहां खटीक vs खटीक का मुकाबला रहा. BJP ने उमादेवी खटीक को मैदान में उतारा, जबकि कांग्रेस की ओर से प्रदीप खटीक उनके सामने रहे. 2018 में BJP प्रत्याशी पीएल तंतुवाय ने भारी अंतर से जीत तय की थी. अब 2023 में BJP की उमा खटीक ने भारी मतों से जीत हासिल की.
हटा विधानसभा चुनाव 2023
बु्ंदेलखंड अंचल के दमोह जिले में आने वाली हटा विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणिय मामला दिखता नजर आ रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप खटीक और BJP प्रत्याशी उमा खटीक के बीच कांटे की टक्कर रही. इसके अलावा यहां BSP प्रत्याशी भगवानदास चौधरी भी इस बार समीकरण बदलते हुए नजर आए.
विधानसभा चुनाव 2023 रिजल्ट
MP विधानसभा चुनाव 2023 में दमोह जिले की हटा सीट पर BJP ने जीत हासिल की. BJP प्रत्याशी उमा खटीक को कुल 106546 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप खटीक काे खाते में 49525 वोट आए. उमादेवी खटीक ने कुल 57021 वोट से इस सीट पर जीत हासिल की.
हटा विधानसभा सीट
दमोह जिले की हटा विधानसभा सीट BJP का गढ़ मानी जाती है. यहां 25 सालों से BJP का राज है. इस सीट पर 1998 से 2018 तक हुए सभी विधानसभा चुनाव में सिर्फ BJP ने ही जीत हासिल की है. 2023 विधानसभा चुनाव में भी यहां BJP ने जीत हासिल की. इस सीट पर अनुसूचित सुमदाय के वोटर्स सबसे ज्यादा हैं. उसके बाद कुर्मी और लोधी वोटर्स भी बड़ी संख्या में हैं. साथ ही साथ यहां तंतुवाय, ब्राह्मण, मुस्लिम और साहू समाज के मतदाताओं की भी अच्छी संख्या है.
हटा विधानसभा चुनाव 2018
2018 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो हटा विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी पीएल तंतुवाय और कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर चौधरी के बीच मुकाबला था. BJP प्रत्याशी पीएल तंतुवाय ने 19905 वोट से जीत हासिल की थी.