Jhabua Election Result 2023: झाबुआ में फिर `भूरिया vs भूरिया`, खिलेगा कमल या चलेगा पंजा
Jhabua Assembly Election Result 2023: झाबुआ विधानसभा सीट पर 2018 में बीजेपी को जीत मिली थी. लेकिन उपचुनाव में कांतिलाल भूरिया ने यहां से जीत हासिल की थी.
Jhabua Vidhan Sabha Seat Result 2023: झाबुआ विधानसभा सीट से भाजपा ने एक बार फिर भानू भूरिया को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने भी फिर से कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया पर भरोसा जताया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी गुमान सिंह डामोर और विक्रांत भूरिया के बीच टक्कर दिखी थी. तब विक्रांत को हार मिली थी लेकिन 2019 के उपचुनाव में भाजपा के भानू भूरिया को कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया ने हराया था.
झाबुआ का राजनीतिक इतिहास
झाबुआ में 1990 के बाद से कांग्रेस ने 4 बार तो बीजेपी 3 बार विजयी हासिल की है. कांग्रेस के बापू सिंह डामर ने यहां 1993 में जीतकर लगातार 4 बार विधायक बने थे. 1998 में कांग्रेस की स्वरूप भाई भाबर जीतें लेकिन साल 2003 में बीजेपी ने पवे सिंह पारगी को प्रत्याशी बनाकर पहली जीत का स्वाद चखा. साल 2008 में कांग्रेस ने फिर से यह सीट छीन ली. लेकिन 2013 में बीजेपी के शांतिलाल बिलावल को जीत मिली.