Joura Vidhan Sabha Chunav Result 2023 : मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के पंकज उपाध्याय जीत गए हैं. भाजपा के सूबेदार सिंह 30281 वोटों से हार गए हैं. पंकज उपाध्याय को 89253 वोट मिले, जबकि सूबेदार सिंह को 58972 वोट मिले. इस विधानसभा सीट पर 72.13% वोटिंग हुई थी. 2018 के विधानसभा चुनाव इस सीट पर कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में यह सीट एक बार फिर भाजपा के खाते में चली गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जौरा विधानसभा क्षेत्र में वोटों की संख्या की बात की जाए तो चुनाव आयोग की ओर से 2018 में जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से यहां 2.42 लाख वोटर हैं. इसमें करीब 54% से ज्यादा पुरुष वोटर और 45% से ज्यादा महिला वोटर हैं.  


कौन है सूबेदार सिंह रजौधा
69 साल के सूबेदार सिंह रजौधा जौरा विधानसभा सीट वर्तमान विधायक हैं. सूबेदार सिंह 12वीं पास है. इनकी श्रोत विधायक मानदेय और कृषि है.  सूबेदार सिंह 2013 में पहले भी विध्याक रह चुके हैं.


पंकज उपाध्याय
पंकज उपाध्याय 2020 उपचुनाव में मैदान में उतर चुके हैं, लेकिन उन्हें सूबेदार सिंह ने हार का सामना करना पड़ा. 43 साल के पंकज उपाध्याय ने L.L.B. किया है. 2020 में जमा कराए गए घोषणा पत्र के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 2.5 करोड़ रुपये थी. पंकज उपाध्याय के खिलाफ एक क्रिमिनल केस दर्ज था.