Junnardeo Chhindwara Election Result 2023: पिछले चुनाव में छिंदवाड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी का खाता नहीं खुला था. कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की जुन्नारदेव सीट की बात करें तो यहां भी पिछली बार कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी. 2023 के चुनाव के लिए बीजेपी ने एक बार फिर जुन्नारदेव के पूर्व विधायक नत्थनशाह पर भरोसा जताया था. एक बार फिर ये सीट कांग्रेस के खाते में गई और यहां से सुनील उकरे विधायक  बने.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले तीन चुनाव के नतीजे
मध्य प्रदेश की जुन्नारदेव विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों में कड़ा मुकाबला देखा गया था. जिसमें कांग्रेस और भाजपा दोनों ने बारी-बारी से जीत हासिल की थी. 2008 के चुनाव में, कांग्रेस के तेजीलाल सरयाम 44,831 वोट हासिल करके मामूली अंतर से विजेता बने. उन्होंने भाजपा के नाथन शाह कावरेती को हराया, जिन्हें 44,637 वोट मिले. हालांकि, 2013 के चुनाव में बदलाव गया क्योंकि भाजपा के नत्थन शाह शाह केवरेती ने 74,319 वोटों के साथ एक शानदार जीत हासिल की और कांग्रेस के सुनील उइके को हराया, जिन्हें 54,198 वोट मिले थे. वहीं, पिछले चुनाव यानी 2018 के चुनाव में, कांग्रेस के सुनील उइके ने 78,573 वोटों से जीतकर सफल वापसी की. बता दें कि भाजपा के आशीष ठाकुर ने कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्हें 55,885 वोट मिले थे.


सीट की जनसंख्या और समीकरण
सीट पर कुल 2,06,841 मतदाता हैं, जिनमें 1,05,087 पुरुष मतदाता और 1,01,751 महिला मतदाता शामिल हैं.जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में लगभग 70 प्रतिशत मतदाता अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं. जुनारदेव विधानसभा सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) का प्रभाव भी देखा गया है. 2008 के चुनाव में, जीजीपी ने 7,311 वोट हासिल किए. वहीं, 2013 के चुनाव में जीजीपी को 3,647 वोट मिले थे. हालांकि, 2018 के चुनाव में जीजीपी ने महत्वपूर्ण प्रभाव डाला, 19,369 वोट हासिल किए और पार्टी का उम्मीदवार तीसरा स्थान पर आया.बता दें कि इस विधानसभा सीट पर   गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अहम खिलाड़ी  है.