ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छेड़ा `काले कौवे` का राग, क्या है फर्जी ऋण माफी सर्टिफिकेट का मामला
Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हर दि कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. जय-वीरू की जोड़ी के बाद अब कौआ की भी एंट्री हो गई है.
Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश के चुनावी समर में अब प्रचार अपने चरम पर हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार प्रचार कर रहे हैं. खास बात यह है कि सिंधिया का हर चुनावी सभा में अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. अशोकनगर जिले के चंदेरी में फिर उनका ऐसा ही अंदाज देखने को मिला. जहां उन्होंने चुनाव में काले कौवे की भी एंट्री करा दी है.
कांग्रेस के लिए काला कौवा हूं
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कांग्रेस के लिए काला कौवा हैं, क्योंकि कांग्रेस के सभी छूट वह जानते हैं. सिंधिया ने कहा 'कांग्रेस ने किसान कर्जमाफी का वादा किया, लेकिन कर्जमाफ तक नहीं किया. उल्टा 26 लाख फर्जी किसान ऋण माफी के प्रमाण पत्र किसानों को बंटवा दिए. कुछ प्रमाण पत्र तो मेरे हाथों से भी बंटवा. इसी दौरान उन्होंने फिल्मी डॉयलॉग छोड़ते हुए कहा झूठ बोले कौवा काटे काले कौवे से डरियों, क्योंकि मैं कांग्रेस के लिए काला कौवा हूं.'
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के दिग्गज नेता का बड़ा बयान, इस प्रत्याशी को मंत्री बनाने का वादा
आपके परिवार को सुरक्षित करने की लड़ाई है
सिंधिया ने कहा यह चुनाव नहीं है यह लड़ाई आपके परिवार को सुरक्षित करने की लड़ाई है. क्योंकि हमारी तो यही सोच हैं कि जान जाए पर वचन न जाने पाए. लेकिन कांग्रेस की सोच उल्टी हैं, कांग्रेस की सोच हैं कि जान नहीं जाए भले ही वचन चला जाए. इसलिए ऐसे लोगों का बोरिया विस्तर बांधकर भेजना है.
इस दौरान सिंधिया ने बीजेपी के कार्यकाल में हुए कामों को भी गिनाया. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के राज में अच्छी सड़के तक नहीं थी. लेकिन आज सड़कों से लेकर सब सुविधाएं हैं, बेटियां आज पैदा होते ही लखपति बन जाती हैं.
अशोकनगर की तीनों पर सिंधिया समर्थक प्रत्याशी
बता दें कि अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर इस बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक प्रत्याशियों को मौका दिया है. मुंगावली में मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव चुनाव मैदान में हैं, तो अशोकनगर विधानसभा सीट से जजपाल सिंह जज्जी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा चंदेरी से वीरेंद सिंह रघुवंशी को प्रत्याशी बनाया गया है. ऐसे में सिंधिया यहां पूरा जोर लगाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढे़ंः भोपाल उत्तर का चुनावी मुकाबला, 'चाचा vs भतीजा' के बीच BJP लगा रही पूरा जोर