Kalapipal Election Result 2023: Kalapipal Vidhan Sabha Seat Result 2023: कालापीपल विधानसभा सीट का नतीजा आ गया है , यहां से भाजपा के घनश्याम चंद्रवंशी 11 हजार से अधिक वोटों से जीते. कुणाल चौधरी ने 2018 में यहां से जीत हासिल की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

85.27 फीसदी मतदान


कालापीपल विधानसभा सीट पर इस बार कुल 85.27 फीसदी मतदान हुआ है. इस सीट पर 2018 के मुकाबले मतदान बढ़ा है. ऐसे में बढ़े हुए मतदान का फायदा किसे होगा यह देखना दिलचस्प होगा. बीजेपी ने भी इस बार यहां पूरा जोर लगाया है. 


2018 में ऐसा रहा था कालापीपल का नतीजा 


2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो इस सीट पर कांग्रेस ने कुणाल चौधरी को टिकट दिया तो वहीं बीजेपी ने पूर्व विधायक बाबूलाल वर्मा को मैदान में उतारा था. कांग्रेस के कुणाल को 86,249 वोट मिले, जबकि बाबूलाल के खाते में करीब 72,550 वोट आए. इस तरह कुणाल ने 13,699 वोटों से जीत हासिल कर ली. हालांकि अब देखना होगा कि कांग्रेस पिछली बार की तरह कमाल दिखा पाती है या नहीं. क्योंकि जिला पंचायत के पूर्व सदस्य चतुर्भुज तोमर ने कांग्रेस से बगावत कर यहां से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.