Kharsia Assembly Election Result 2023:   खरसिया विधानसभा सीट में आजादी के बाद से अब तक कांग्रेस ही जीतती आई है. यही वजह रही कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल ने 21 हजार 656 वोटों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी महेश शाहु को हराया है. एक तरफ जहां  उमेश पटेल को 1 लाख 88 वोट मिले तो वहीं महेश शाहु को 79 हजार 332 वोट मिले. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजादी से बाद से कांग्रेस का गढ़ है खरसिया 
रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा सीट आजादी के बाद से ही कभी कांग्रेस नहीं हारी. यह सीट अभी कांग्रेस के उमेश पटेल के कब्जे में है. 2018 के चुनाव में उन्हें 94201 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के ओपी चौधरी को 77234 वोट मिले थे. 2013 में भी उन्हें जीत मिली थी. उसके पहले साल 2008 और 2003 के चुनाव में कांग्रेस के नंदकुमार ने भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी पटेल को बड़े अंतर से हराया था.