Kondagaon Vidhan Sabha Seat Election Result 2023: छत्तीसगढ़ जिले की कोंडागांव विधानसभा सीट पर बड़ा बदलाव हुआ है. कोंडागांव विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और महिला नेत्री लता उसेंडी ने कांग्रेस के मोहन मरकाम को 18572 वोटों से हरा दिया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ की कोंडागांव विधानसभा सीट की बात करें तो यहां कद्दावर आदिवासी नेता मोहन मरकाम दो बार से जीत रहे थे. जून 2019 से जुलाई 2023 तक वह छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भी थे. वह भूपेश सरकार में मंत्री थे. इस वार कोंडागांव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम और बीजेपी की लता उसेंडी के बीच था. जहां लता उसेंडी ने मोहन मरकाम को मात दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


कोंडागांव विधानसभा सीट पर कुछ चुनावों के नतीजे


Kondagaon Vidhan Sabha Seat Election Result 2008


कोंडागांव विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनाव बहुत करीबी रहे हैं. 2008 के चुनाव में, बीजेपी की लता उसेंडी 44,691 वोट हासिल करके विजयी हुईं. जबकि, उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मोहन मरकाम को 41,920 वोट मिले थे. इस चुनाव में बीजेपी की 2 हजार 771 वोटों से जीत हुई थी.


Kondagaon Vidhan Sabha Seat Election Result 2013


2013 के चुनाव में इस सीट पर बदलाव होता है. कांग्रेस के मोहन मरकाम की जीत होती है. चुनाव में उन्हें 54,290 वोट मिले थे, जबकि भाजपा की लता उसेंडी ने 49 हजार 155 वोट पाए थे. इस चुनाव में मोहन मरकाम की भी मात्र 5 हजार 135 वोटों से जीत हुई थी


Kondagaon Vidhan Sabha Seat Election Result 2013.


वहीं, पिछले चुनाव यानी 2018 में, कांग्रेस के मोहन मरकाम 61,582 वोट हासिल करके अपनी सीट बरकरार रखने में कामयाब रहते हैं. जबकि, भाजपा की लता उसेंडी को 59,786 वोट मिले थे. 2018  का मुकाबला भी बहुत करीबी हुआ था और मरकाम मात्र 1796 वोटों से जीते थे.