CG Chunav Result: पिछले चुनाव में कुनकुरी में कांग्रेस को मिली थी जीत! अब क्या होगा?
Kunkari Vidhan Sabha Seat Chunav Result 2023: बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक दशक से चली आ रही खींचतान का गवाह रहे कुनकुरी (एसटी) विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर मुख्य मुकाबला यू डी मिंज और विष्णु देव साई की बीच मुकाबला है.
Kunkari Vidhan Sabha Seat Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. पिछले एक दशक में कुनकुरी (एसटी) विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. यहां दोनों पार्टियों ने उतार-चढ़ाव देखे हैं. कांग्रेस ने मौजूदा विधायक यू डी मिंज पर भरोसा जताया है, वहीं उनके मुकाबले के लिए बीजेपी ने विष्णु देव साय को मैदान में उतारा है.
2008 में, भाजपा के भरत साय ने 57,113 वोट पाकर जीत हासिल की, और कांग्रेस के उत्तमदान मिंज पर भारी पड़े, जिन्हें 47,521 वोट मिले. 2013 के चुनावों में 76,593 वोट पाने वाले भाजपा के रोहित कुमार साय विजयी हुए थे. उन्होंने कांग्रेस के अब्राहम टिर्की को हराया था, जिन्होंने 47,727 वोट हासिल किए थे. हालांकि, 2018 के चुनावों में यहां के एक बार फिर बदलाव हुआ कांग्रेस के यू.डी. मिंज ने 69,896 वोट पाकर जीत हासिल की थी. जबकि भाजपा के भरत साय 65,603 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.