MP News LIVE Update: देशभर में दिवाली की धूम, एमपी-छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल
Live MP News Today 12 November 2023: आज यानी 12 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.
Live MP News Today 12 November 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.
नवीनतम अद्यतन
Chitrakoot News
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले पांच दिवसीय दीपावली मेले का धनतेरस से शुभारंभ हुआ, पांच दिवसीय मेला के तीसरे दिन रविवार को दूरदराज से लाखों श्रद्धालु चित्रकुर पहुँचे.bhupesh baghel big announcement
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा
- लक्ष्मी पूजा के दिन सीएम की बड़ी घोषणा
- सरकार बनी तो गृह लक्ष्मी योजना की जाएगी लांच
- इसके तहत सभी महिलाओं को 15 हजार रुपये दी जाएगी सलाना
- सीएम बघेल ने कहा इस योजना के तहत ऑनलाइन भरी जाएगी फॉर्म लोगों को लाइन लगने की जरूरत नहीं होगी कर्मचारी घर घर जाकर ऑनलाइन भराएंगे फॉर्मRahul Gandhi MP Visit
- राहुल गांधी का मध्यप्रदेश दौरा
- कल मध्यप्रदेश में तीन जनसभा और एक रोड शो करेंगे राहुल गांधी
- कल सुबह 11:30 दीकन, जावद में जनसभा, दोपहर 2:30 बजे सिराली टिमरनी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे राहुल गांधी
- शाम 4:30 बजे भोपाल में रोड शो और नुक्कड़ सभा करेंग राहुल
- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राहुल गांधी का पहला रोड शो औऱ नुक्कड़ सभा...Raimuni bhagat News
- भाजपा प्रत्याशी रायमुनी भगत की बढ़ी मुश्किलें,
- आचार संहिता के उलंग्घन पर जारी हुवा नोटिस,
- बिना अनुमति नुक्कड़ नाटक कराने पर जारी हुवा नोटिस,
- तत्काल जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने पर होगी एकपक्षीय कार्यवाही।Jashpur News
जशपुर में भाजपा को बड़ा झटका
विधानसभा चुनाव से पहले बगीचा पाठ क्षेत्र के दर्जनों भाजपा समर्थकों ने किया कांग्रेस प्रवेश
जशपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार भगत ने कराया कांग्रेस प्रवेश।MP Election 2023
- जतारा विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी की चुनाव आयोग में शिकायत...
- भाजपा ने जाति-प्रमाण पत्र को लेकर चुनाव आयोग में की शिकायत....
- कांग्रेस प्रत्याशी पर बीजेपी ने पिता की जाति के आधार पर गलत आरक्षण का लाभ लेने का लगाया आरोप....
- कांग्रेस प्रत्याशी किरण सिंह अहिरवार का नामांकन निरस्त करने की मांग...Ratlam BJP News
- रतलाम बीजेपी ने जिले के 4 बीजेपी नेताओं को किया पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित
- निष्कासित किये गए नेता में भाजपा पूर्व जिला मीडिया प्रभारी अरुण राव ,भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक विवेक पोरवाल, जावरा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष पवन सोनी, एवं जावरा नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष रानी पवन सोनी है.
- इसमें भाजपा पूर्व जिला मीडिया प्रभारी रतलाम शहर में है बागी प्रत्याशीbalaodbazar News
बलौदाबाजार विधानसभा में चुनाव प्रचार करते हुए शनिवार की शाम एफएसटी टीम के साथ पुलिस ने दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. दोनों कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने धारा 151 तहत कार्रवाई किया है. बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ता बलौदाबाजार विधानसभा के ग्राम नायकटांढ़ में चुनावी प्रचार के दौरान ग्रामीणों से भाजपा के घोषणा पत्र के नारीवंदन योजना का लाभ दिलाने को लेकर पंजीयन के लिए फॉर्म भरवा रहें थे.Kamal Nath rally Sagar
- बीजेपी नेता और मंत्री गोपाल भार्गव का गढ़ में पीसीसी चीफ कमलनाथ
- आज दिवाली के दिन रहली में चुनावी हुंकार भरेंगे नाथ.
- सागर के रहली में आज जनसभा को करेंगे संबोधित.
- भाजपा प्रत्याशी और लगातार 8 बार से विधायक और मंत्री हैं गोपाल भार्गव.
- सागर जिले की हाईप्रोफाइल सीट रहली विधानसभा से कांग्रेस ने ज्योति पटेल को बनाया है उम्मीदवार.
- मंत्री भार्गव के खिलाफ कांग्रेस की ज्योति पटेल का पहला चुनाव...पीएम मोदी ने दिवाली की दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने X पर लिखा कि देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं.Durg news
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण दुर्ग जिले के दो प्रत्याशीयो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किया है. निर्वाचन के दौरान भारतीय जनता पार्टी 63 दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोपली एवं थनोद में ग्रामीणों को लाभ देने हेतु फार्म भराया गया।bhopal suicide news
- अस्पतालकर्मी ने खुद को मारी गोली,मौके पर मौत.
- मामला संदेहास्पद बताया जा रहा पत्नी से चल रहा था मृतक का विवाद...
- देर रात पत्नी से विवाद के बाद देसी कट्टे से खुद को गोली मारी...
- 3 साल से दोनों विवाद के चलते रह रहे थे अलग...
- भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र का मामला,देर रात की घटना...bhopal voting News
- प्रदेश में 59 हजार 031 वरिष्ठ मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं ने डाक मतपत्र से घर से किया मतदान.
- अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल 882 सरकारी कर्मचारियों ने भी किया डाक मतपत्र से वोट.
- 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान करने की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराई गई.
- निर्वाचन ड्यूटी में लगे 2 लाख 25 हजार 616 अधिकारियों-कर्मचारियों ने फैसिलिटेशन सेंटर से वोट किया.
- अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल 882अधिकारियों-कर्मचारियों और 67 सेवा निर्वाचक मतदाताओं ने डाक मतपत्र से मतदान किया...