MP Exit Poll Result 2023 Live Update: किसका होगा देश का दिल, एग्जिट पोल में BJP-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

दिव्या तिवारी शर्मा Fri, 01 Dec 2023-10:36 am,

MP Exit Poll 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा, लेकिन उससे पहले आज यानि 30 नवंबर को आने वाले एग्जिट पोल से काफी हद तक तस्वीर साफ हो जाएगी. एमपी में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं, यहां देखिए हर अपडेट

Madhya Pradesh Chunav Exit Poll Results 2023 Live: 30 नवंबर को तेलंगाना में मतदान के बाद 5 राज्यों का एक्जिट पोल आने वाला है. इसके बाद काफी हद तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में किसकी सरकार बन सकती है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको बता रहे हैं एपमी विधानसभा से जुड़ा हर अपडेट. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. इस समय राज्य में बीजेपी की सरकार है. वहां कांग्रेस और भाजपा दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. कौन सा एक्जिट पोल देता है सटीक रिजल्ट, जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • मध्य प्रदेश में अब तक आए 6 सर्वे 

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक आए 6 एग्जिट पोल में से 4 में बीजेपी सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है, जबकि दो एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बन रही है. हालांकि सभी सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर दिख रही है. 

  • MP EXIT POLL LIVE: इंडिया टीवी सीएनएक्स का सर्वे 

    मध्य प्रदेश-230 विधानसभा सीटें 

    बीजेपी-140-159
    कांग्रेस-70-89
    अन्य-2

  • MP EXIT POLL LIVE: रिपब्लिक पी मार्क का सर्वे 

    मध्य प्रदेश-230 विधानसभा सीटें 

    बीजेपी-118 से 130 सीटें 
    कांग्रेस- 97 से 107 सीटें 
    अन्य को 0 सीटें 

  • MP EXIT POLL LIVE: TV-9 पोल स्टार्ट का सर्वे 

    मध्य प्रदेश-230 विधानसभा सीट 

    बीजेपी-106 से 116 सीटें 
    कांग्रेस-111 से 121 सीटें 
    अन्य- 0 से 6 सीटें 

  • MP Exit Poll 2023 FREE LIVE Streaming मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल यहां पर देखें. 

    https://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/live-tv

     

  • MP EXIT POLL LIVE: जन की बात का सर्वे 

    मध्य प्रदेश-230 विधानसभा सीट 

    बीजेपी-110-130 
    कांग्रेस-102 -125
    अन्य-0

     

  • महा EXIT POLL LIVE : MATRIZE एग्जिट पोल का आंकड़ा

    मध्य प्रदेश में बन रही भाजपा की सरकार 

    टोटल-230 विधानसभा सीट 
    बीजेपी: 118-130
    कांग्रेस: 97-107
    अन्य: 00 से 02

  • मध्य प्रदेश EXIT POLL: पोल स्टार्ट सर्वे के मुताबिक
    भाजपा- 106 से 116
    कांग्रेस- 111-121
    अन्य- 0 से 8 अन्य 

  • MP Exit Poll Result 2023 Live Update: MP के चंबल, बुंदेलखंड, महाकौशल, मध्य भारत,  मालवा और निमाड़ रीजन में कहां किसे जीत मिलेगी थोड़ी देर में एग्जिट पोल से समझ आएगा. निमाड़-मालवा (66 सीट), ग्वालियर-चंबल (34 सीट), मध्य भारत (36 सीट), महाकौशल (38 सीट), विंध्य (30 सीट) और बुंदेलखंड (26 सीट) को लेकर थोड़ी देर में एबीपी सीवोटर एग्जिट पोल पर हर सवाल का जवाब मिलने वाला है

  • MP Exit Poll 2023 Live: एग्जिट पोल के आंकड़े निकालने के लिए वोटिंग वाले दिन सर्वे करवाया जाता है. सर्वे के लिए कई तरह के सवाल वोटरों से पूछे जाते हैं. पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल कर एनालिसिस किया जाता है कि वोट किस तरह दिए गए होंगे. 

     

  • MP Exit Poll 2023 Live: सबसे पहले सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रो की गणना की जाएगी. इसके बाद 8.30 बजे से EVM की काउंटिंग की जाएगी.  रिजल्ट इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर और मोबाइल एप पर देखे जा सकते हैं. इसके साथ ही हमारे वेबपेज पर भी सबसे पहले हर अपडेट आएगा. 

  • MP Exit Poll Result 2023 Live Update: मध्य प्रदेश में हर बार की तरह मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है.  आम आदमी पार्टी, बसपा, सपा जैसी पार्टियों ने भी राज्य में अपने प्रत्याशी उतारे हैं 

  • MP Exit Poll 2023 Live Update: मध्य प्रदेश में अब तक की सबसे ज्यादा वोटिंग इस बार हुई है. इस चुनाव में 76.1 प्रतिशत मतदान हुआ. 2018 के विधानसभा चुनाव में 75.3 प्रतिशत मतदान हुआ था 

     

  • 2018 के विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था.  कांग्रेस को 114 और बीजेपी को 109 सीटें मिली थी 

     

  • MP Exit Poll 2023 Live Update: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. एक ही चरण में एमपी की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुए थे.  सत्ता में आने के लिए एमपी में किसी भी पार्टी को 116 सीटें चाहिए होती हैं. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link