MP News Live: आखिरी दौर में चुनाव की तैयारियां; उज्जैन रेप कांड के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

Wed, 04 Oct 2023-9:03 pm,

Live MP News Today 04 October 2023: आज यानी 04 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 04 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

नवीनतम अद्यतन

  • Ashok Nagar Accident 
    - कोतबाली थाने के रातीखेड़ा के पास दुर्घटना में दो युवकों की मौत।
    - मोटरसाइकिल ट्रेक्टर की ट्रॉली में पीछे से टकराई।
    - ट्रॉली में टकराने से दोनों युवकों के सिर में लगी गंभीर चोटें
    - रातीखेड़ा गांव के पास अनंत कॉलेज के सामने हुई दुर्घटना
    - मृतकों में एक की पहचान रुसल्ला खुर्द गांव के भास्कर जाटव के रूप में हुई

  • अतिथि शिक्षकों को राहत...
    पहले से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को नहीं किया जाएगा कार्यमुक्त.
    अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त करने को लेकर पहले जारी किया गया निर्देश 
    अगले आदेश तक किया गया निरस्त...

     

  • Bhind News
    भिंड के भाजपाइयों ने फैलाया कचरा
    केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उठाया कचरा
    शर्मसार हुए भिंड के बीजेपी नेता
    फिर केंद्रीय मंत्री का कचरा उठाने में दिया साथ.

     

  • Marwahi News
    - मरवाही विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव को एक निजी कार्यक्रम में अपमानित एवं अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले चार कांग्रेस नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी
    - जिला महामंत्री पुष्पराज सिह ने जारी किया नोटिस,
    - तीन दिवस में जवाब नहीं देने पर होगी अनुषात्मक कार्यवाही
    - 1 अक्टूबर को एक जन्मदिन पार्टी पर मरवाही विधायक पर की थी अपमानित अभद्र टिप्पणी
    1- गुलाब राज पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मरवाही
    2- प्रमोद परस्ते जिला कांग्रेस महामंत्री
    3- शुभम पेड्रो जिला पंचायत सदस्य
    4- अजय राय जनपद उपाध्यक्ष मरवाही को कारण बताओं नोटिस जारी.

  • Bhopal guest teachers

    - एमपी के हजारों अतिथि शिक्षक होंगे बेरोजगार, हटाने का आदेश जारी
    - एक तरफ अतिथि शिक्षकों साधने के लिए एलान तो दूसरी तरफ अतिथि शिक्षकों को हटाने का आदेश
    - स्कूलों में नियमित शिक्षक की आमद के बाद भी अतिथि शिक्षकों न हटाने से शिक्षा विभाग नाराज 
    - लोक शिक्षण मध्यप्रदेश के संचालक डीएस कुशवाह ने अतिथि शिक्षकों को हटाने का आदेश जारी किया
    - प्रदेश भर के हजारों अतिथि शिक्षकों की जाएगी नोकरी होंगे बेरोजगार
    - चुनावी सीजन में सरकार के खिलाफ बढ़ सकती नाराजगी

  • Ujjain big Accident
    उज्जैन में हुआ बड़ा सड़क हादसा 
    कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत
    महाकाल दर्शन कर लौट रहा था परिवार 
    अन्य घायलों का चल रहा इलाज

  •  

    Dantewada News
    - दंतेवाड़ा के जावंगा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चो का आंदोलन
    - नेशनल हाइवे पर बैठ गए बच्चे
    - पुलिस की समझाइश के बाद स्कूल लौटे
    - आनन फानन में मौके पर पहुंचे अधिकारी 
    - शिक्षकों की कमी को लेकर सड़क पर उतरे थे बच्चें
    - कई घंटो तक नेशनल हाईवे था जाम

  • Morena News
    मुरैना केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्रीय विद्यालय का किया भूमि पूजन, 
    पोरसा के पृथ्वीपुरा में निर्मित होने जा रहा है विद्यालय
    केंद्रीय विद्यालय में 18 बीघा भूमि पर 32 करोड़ की लागत आएगी
    केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए हैं भाजपा दृढसंकल्पित
    पोरसा में केंद्रीय विद्यालय तथा मुरैना में मेडिकल कॉलज से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा 
    हेलीकॉप्टर से पहुंचे पोरसा 
    भूमिपूजन के बाद हवाई मार्ग से ही हुये मुरैना रवाना

  • Ujjain Rape Case
    शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत दुष्कर्म के आरोपी भरत सोनी का अवैध मकान ध्वस्त करने पहुंची नगर निगम की टीम. लॉ आर्डर के लिए पुलिस बल तैनात. आरोपी भरत अभी इंदौर के एमवाय में भर्ती है. स्वस्थ होने के बाद 7 दिन के पुलिस रिमांड पर रहेगा भरत. बच्ची के साथ रेप की घटना करने वाले आरोपी के मकान को तोड़ने के लिए पहुंची है नगर निगम की टीम.

  • Gariyaband News
    गरियाबंद जिले में पुरुष की तुलना ने महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.
    मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद कलेक्टर आकाश छिकारा ने उक्त जानकारी मिडिया को दिया,उन्होंने बताया कि जिले के दो विधानसभा क्षेत्र में पहले 5 लाख 97653 मतदाता थे,अब बढ़ कर 6 लाख 83 हजार 782 हो गया है. जिसमे सर्वाधिक 2 लाख 31244 महिलाओ की संख्या है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख16913 है. इस वर्ष 15739 मतदाताओं की कूल बढ़ोतरी में 9342 संख्या महिला मतदाता की है.

  • Crime News:यहां मिली पति-पत्नी की लाश

    दुर्ग जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जामुल थाना अंतर्गत आदिवासी मोहल्ला में दंपति की लाश मिली है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुचंकर जांच में जुट गई है. फिलहाल पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फांसी पर क्यों झूल गया यह जांच का विषय है जामुल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

  • कर्ज पर हाई हुई एमपी का सियासी पारा 

    - कांग्रेस बोली कर्ज लेकर चुनाव प्रचार में पैसा खर्च कर रही सरकार
    - बीजेपी का दावा कर्ज लेकर किया जा रहा विकास
    - शिवराज सरकार के कर्ज लेने पर सियासी घमासान 
    - कांग्रेस बोली सरकार का खजाना खाली तो मुफ्त की रेवड़िया बांटना बंद करें
    - कांग्रेस का बड़ा आरोप सरकार कर्ज लेकर सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रही है जन आशीर्वाद यात्रा जो भारतीय जनता पार्टी की यात्रा थी उसमें सरकारी पैसे का इस्तेमाल किया गया

  • पटरी से उतरी ट्रेन
    बिलासपुर पेण्ड्रारोड रेलवे स्टेशन के बीच खोडरी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के गार्ड के डिब्बे के 8 चक्के पटरी से उतरे. बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही थी मालगाड़ी. देर रात की घटना. रात में ही रेलवे सुधार दल ने सुधार कार्य के बाद मालगाड़ी गंतव्य के लिए किया रवाना. यातायात सामान्य.

     

  • बड़वानी में डूबने से दो बालिकाओं की मौत

    -बड़वानी के पलसूद में पानी भरने के दौरान पैर फिसलने से गड्ढे में डूबी दो बालिका. 
    -दोनों बालिकियों की मौत. 
    -गिट्टी प्लांट के पास पानी लेने गई थी दोनो बालिकाएं.

  • सतना जिले में AKS यूनिवर्सिटी के अंदर बने तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

    सतना जिले में AKS यूनिवर्सिटी के अंदर बने तालाब में डूबने से दो बच्चो की हुई मौत. दोनों दोस्त एकेएस यूनिवर्सिटी के अंदर रहने वाले दोस्त अंश पटेल से मिलने गए थे. दोस्त से मिलने के बाद साइकल से लौटते वक्त मंगलवार शाम  5 बजे कालेज कम्पाउंड में ही बने तालाब की मेढ़ में बैठकर मस्ती करने लगे उसी दौरान तालाब में गिर गए एक दूसरे को बचाने के प्रयास में दोनों डूब गए.

  • CG NEWS: चक्कर खाकर महानदी पुल से गिरी एक युवती

    गरियाबंद में एक युवती चक्कर खाकर महानदी पुल से गिर गई. युवती  नदी में गिरते ही बेहोश हो गई. इसके बाद पानी में डूब रही युवती की जान एक मछुवारे ने बचाई. युवती को अब राजिम के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह ग्राम सेमहरतरा की बताई जा रही है.

  • CG में रेत खदानों के लिए लोगों में मारामारी

    जिला सक्ती अंतर्गत रेत खदानों के लिए खनिज विभाग ने निविदा जारी तो कर दी है. खनिज विभाग ने रेत खदानों के लिए हसौद तहसील अंतर्गत ग्राम डोटमा, मालखरौदा तहसील के ग्राम मिरौनी और मरघटटी तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम घुरघट्टी के रेत खदान समूहों के आबंटन के लिए बंद लिफाफा में बोली आमंत्रित की. इसके साथ ही इसकी विस्तार से जानकारी खनिज शाखा, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया है. फार्म भरने के अंतिम दिन मंगलवार को सुबह से लेकर देर रात तक फार्म जमा करने वालो की भीड़ खनिज विभाग के कार्यालय में नजर आईं. 

  • CG Election: विधानसभा चुनाव में दिखेगी युवाओं की भागीदारी

    - युवा कांग्रेस और NSUI की महत्वपूर्ण बैठक आज
    - जिला कांग्रेस भवन गांधी मैदान में दोपहर डेढ़ बजे आयोजित होगी बैठक
    - युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे लेंगे बैठक
    - बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण अभियान की करेगी शुरुआत
    - अभियान का पोस्टर भी लांच करेगी युवा कांग्रेस और NSUI

  • MP News: एमपी की मौजूदा सरकार की आखिरी कैबिनेट की बैठक आज

    - कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की बैठक में लगेगी मुहर
    - कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रियों और अधिकारियों के साथ सहभोज का कार्यक्रम
    - आठ एलिवेटेड कॉरिडोर, पांच नई तहसील, भोपाल की तर्ज पर जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और सागर में ग्लोबल स्किल्स पार्क बनाने का प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी...
    - आखिरी कैबिनेट की बैठक में कई सिंचाई परियोजनाओं के भी प्रस्ताव...
    - करीब एक दर्जन सिंचाई परियोजनाओं पर बैठक में हो सकती है चर्चा...

  • Weather Update: मध्यप्रदेश से मॉनसून की विदाई, कुछ जिलों में होगी बारिश

    प्रदेश के 17 जिलों से लौटा मॉनसून.
    - भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार और इंदौर से विदा हुआ दक्षिण-पश्चिम मॉनसून.
    -अगले 2-3 दिनों में इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर सम्भागों के अन्य हिस्सों से मॉनसून के जाने की सम्भावनाएं.
    - कुछ जिलों में मध्यम से हल्की बारिश के आसार.
    - सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, रीवा, सतना, उमरिया, कटनी डिंडौरी में कहीं कहीं मध्यम से हल्की बारिश के आसार

  • Election: आखिरी दौर में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां 

    - आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन.
    -प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर बीएलओ मतदाता सूची का वाचन करेंगे.
    - जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ स्टैण्डिग कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी.
    - प्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली अंतर्गत द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 2 अगस्त से शुरू हुआ था.
    - 11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन लिए गए थे.

  • Satna News: सतना में गिरी 3 मंजिला बिल्डिंग, देर रात तक चलता रहा का रेस्क्यू    
    सतना में बीती रात एक 3 मंजिला इमारत गिर गई. इस दौरान मलवे में 3 लोग दब गए. देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 2 लोगों को सुरक्षित बाहन निकाल लिया गया है, लेकिन 1 व्यक्ति की मौत हो गई. बचाए गए लोगों को भी अस्पताल भेजा दिया गया है. करीब 4 घंटे चले रेस्क्यू के ऑपरेशन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन सहित SDERF टीम जुटी रही. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link