MP News LIVE Update: CM भूपेश बघेल के हैलीकॉप्टर लैंडिंग में बड़ी चूक! उमा नहीं करेंगी चुनावी प्रचार, पढ़िए MP-CG की हर बड़ी खबर

शिखर नेगी Fri, 10 Nov 2023-10:52 pm,

Live MP News Today 10 November 2023: आज यानी 10 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 10 November 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: 
    पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जलाए धन्वंतरि पर दीपक
    जिले और प्रदेश के हर वर्ग के लिए मांगी समृद्धि
    प्रदेश के हर घर में हो खुशहाली की रोशनी
    प्रदेश का हर घर रोशनी से हो जगमग

  • Sports News: 
    क्रिकेट जगत से बड़ी खबर. 
    ICC ने रद्द की श्रीलंका की सदस्यता.
    श्रीलंकाई टीम अब ICC के किसी भी इवेंट में भाग नहीं ले सकेगी.
    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने तत्काल प्रभाव से श्रीलंका की सदस्यता को निलंबित कर दिया है.
    ICC बोर्ड की आज बैठक हुई और इसी मीटिंग में क्रिकेट श्रीलंका को आईसीसी की सदस्यता से निलंबित करने का फैसला लिया गया. 

  • Raisen News: 

    रायसेन जिले के विदिशा रायसेन हाइवे पर गोपालपुर स्थित टपरिया ढाबे के सामने एक खड़े ट्रक में लगी आग. 
    मौके पर नहीं पहुंच पाई नगरपालिका फायर बिग्रे

  • MP Chunav: 
    यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का टीकमगढ़ दौरा
    डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने साधा कांग्रेस पर निशाना. 
    कहा-  कांग्रेस पार्टी है, जो भ्रष्टाचार की अम्मा है, उसको भ्रष्टाचार पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है,
    कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में मुंगेरीलाल का हसीन सपना देखा था. 

  • Mayawati Addressed Campaign
    - बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीम मायावती ने लहार में चुनावी आम सभा को किया संबोधित 
    - BSP प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
    - उन्होंने भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पर भी जमकर बोला हमला 
    - उन्होंने कहा- जातिवादी मानसिकता रखने वाली विरोधी पार्टियों की सरकार धीरे-धीरे आरक्षण को खत्म करने का प्रयास कर रही हैं

  • Kondagaon News: दीपावली की शुभकामनायें देने अनाथ बच्चों के बीच बाल कल्याण गृह पहुंचे कलेक्टर
    - बच्चों को मिठाई और फटाके दिए उपहार
    - कलेक्टर दीपक सोनी बच्चों के बीच पहुंचे
    - बच्चों को शुभकामनाएं और उपहार दिए 

  • Panna Tiger Reserve: टाइगर रिजर्व के अकोला बीट में एक नर शावक की मृत्यु हो गई है. पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक किसी अन्य बड़े बाघ के हमले के करना इस शावक की मृत्यु हुई है. आज प्रबंधन के सदस्यों के सामने शावक का अंतिम संस्कार किया गया.

  • BIG NEWS: बाल-बाल बचे CM भूपेश बघेल
    - BALODA BAZAR के बिलाईगढ़ में पायलट की गलती के वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर उतरा दूसरी जगह 
    - हेलीपेड से 900 मीटर दूर उतरा हेलीकॉप्टर

  • AFG Vs RSA: 

    वर्ल्डकप में आज का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. 
    टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने अभी तक 7 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं. 

  • CG Election News:

    -कांग्रेस ने बिलासपुर के महापौर को रामशरण यादव पार्टी से किया निलंबित
    -पार्टी के खिलाफ अनर्गल बातें और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण लिया निर्णय
    -पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हुए निलंबित

  • MP Election News:

    -कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने ग्वालियर में सिंधिया महल के बहाने केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर जोरदार निशाना साधा है. 
    -उन्होंने कहा कि सिंधिया महल को आम लोगों के लिए खोला जाना चाहिए जिससे हम लोग भी देख सके और समझ सके की पुराने महापुरुष किस तरह से रहते थे 

  • MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस नेताओं के बीच कुर्ता फाड़ राजनीति को लेकर कसे गए तंज पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि पहले नरेंद्र मोदी अपनी दुकान बचा ले दुकान उनकी लूट चुकी है. 

     

  • MP News Today: निवाड़ी जिले की धार्मिक व पयर्टन नगरी ओरछा पहुंचे मैनपुरी सांसद व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव, रामराजा सरकार के किए दर्शन.

     

  • CG Election 2023: 
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कसडोल, बिलाईगढ़ और बलौदाबाजार के लिए हुए रवाना. सीएम बघेल ने दौरे को लेकर कहा कि आज 6 विधानसभा में दौरा

     

  • MP Election 2023: 
    -राहुल गांधी सतना सभास्थल पहुँचे 
    -बीटीआई मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित
    - सतना मैहर जिले की सातों विधानसभा के प्रत्याशी मंच पर है मौजूद

     

  •  CG News: प्रचार सामग्रियों से भरा 1 पिकअप और मेटाडोर वाहन छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा पर SST टीम ने पकड़ा, कल रात 9 बजे से रोका गया है वाहन, उत्तरप्रदेश के लखनऊ से प्रचार सामग्री ले कर आ रहा था छत्तीसगढ़.

     

  • Chhindwara News
    आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सघन एंव जंगल के दूरस्थ क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासन की उपस्थिति एवं सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लावाघोंघरी थाना अंतर्गत पलासपानी गांव में भ्रमण कर फ्लैग मार्च किया गया साथ ही नजदीक के मतदान केंद्रों का भी भ्रमण किया गया.

  • Uma Bharti News
    - पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती नही करेंगी चुनाव प्रचार
    - कल सागर के सुरखी में होनी थी उमा भारती की सभा
    - सुरखी नही पहुंच पाई उमा भारती , केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को सम्भलना पड़ा मोर्चा.
    - अब उमा भारती सिर्फ वोटिंग के लिए टीकमगढ़ जाएंगी.
    उमा ने X पर कहा सुरखी विधानसभा में स्टार प्रचारक अश्विनी वैष्णव ने पहुंचकर अपना बड़प्पन दिखाया अन्यथा गोविंद सिंह को लाभ की जगह हानि पहुंच गई होती. अब मुझे आगे किसी उम्मीदवार को संकट में नहीं डालना इसलिए अब मेरी कोई सभा नहीं होगी सिर्फ भगवान से सबकी विजय के लिए प्रार्थना होगी.

  • Gwalior Digvijay singh Attack bjp
    ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में लोकतंत्र खत्म हो रहा है. इसलिए आज लोकतंत्र बचाने के लिए अलग-अलग विचारधाराए एक मंच पर साझा हो रही है. जिस से देश में प्रजातंत्र को बचाया जा सके. 

  • Datia Bus Accident News
    दतिया के थाना चिरुला क्षेत्र के झांसी रोड जिला न्यायालय के पास आज तड़के यात्री बस पलट गई. बस में तकरीबन 50 यात्री सवार थे. बस टायर फटने के कारण पलटी है. इस दुर्घटना में 20 यात्री घायल होने की जानकारी मिली है. सभी यात्रियों को राहत कार्य के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. दुर्घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. सभी यात्रियों को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया है. यह यात्री बस दिल्ली से टीकमगढ़ की ओर जा रही थी.

  • Pendra News
    प्रचार सामग्रियों से भरा 1 पिकअप और मेटाडोर वाहन छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा पर SST टीम ने पकड़ा
    कल रात 9 बजे से रोका गया है वाहन
    - उत्तरप्रदेश के लखनऊ से प्रचार सामग्री ले कर आ रहा था छत्तीसगढ़ 
    - समाजवादी पार्टी का झंडा बैनर वाहन में लोड है

  • Sehore Fire news
    सीहोर के लुनिया चौराहे पर एक फर्नीचर की दुकान मे आज सुबह अचानक आग लग गई. दुकान में रखा पूरा फर्नीचर जलकर खाक हो गया. आग की खबर सुनते ही दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. मौके पर पुलिस पहुंची और और मामले की जांच कर रही है. दुकान मालिक राधेश्याम विश्वकर्मा के अनुसार दुकान में लगभग 5 लाख रुपए का फर्नीचर जलकर राख हो गया

  • Shivpuri News
    शिवपुरी के फिजिकल थाना अंतर्गत चिलोद इलाके मे समुदाय विशेष के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसके कारण दोनों पक्ष पत्थर बाजी करने लगे और आसपास रहने वाले रहवासी भय के कारण घरों में बंद हो कर रह गए. पुलिस को जैसे ही सूचना हुई मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले को समझ कर फोर्स की तेनादि कर समय रहते विवाद को समय पर काबू कर लिया और कुछ चिन्हित लोगों से पूछताछ कर थाने ले गई. जानकारी के अनुसार विवाद की वजह दोनों पक्षों मैं पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है.

  • MP Congress News
    - पार्टी में रहकर बगावत करने वाले 18 कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ने किया निष्कासित
    - जिसमें पूर्व पार्षद और कांग्रेस कमेटी के सदस्य शामिल.
    - भोपाल की उत्तर विधान सभा में अधिकृत प्रत्याशी से बगावत करने वाले और निर्दलीय प्रत्याशी की मदद करने वाले 18 लोगों को कांग्रेस ने पार्टी से दिखा बाहर का रास्ता.
    - 6 वर्षों के लिए 18 कांग्रेस नेताओ को किया गया निष्कासित.

     

  • Raipur Bjp News
    - रायपुर बीजेपी ने 6 नेताओं को किया संगठन से निष्कासित
    - निर्दलीय चुनाव लड़ने पर 6 बीजेपी नेता हुए संगठन से बाहर
    -  रायपुर उत्तर से सावित्री जगत को किया गया निष्कासित
    -   भटगांव विधानसभा से रामबाई देवांगन को किया गया बाहर
    - गुण्डरदेही विस में मुरली साहू को संगठन से किया बाहर
    - संजारी बालोद विस से भगवती साहू को भी किया निष्कासित
    - संजरी बालोद के मिथलेश साहू और खेदुरम साहू को प्रत्याशी के विरोध में गतिविधियां फैलाने के लिए किया गया बाहर

  • MP BJP Manifesto
    - एमपी बीजेपी कल जारी कर सकती है घोषणा पत्र
    - भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रमों में बदलाव के चलते बीजेपी आज नहीं जारी करेगी घोषणा पत्र.
    - कल भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में घोषणा पत्र होगा जारी
    - घोषणा पत्र में बीजेपी हर परिवार से एक सदस्य को रोजगार देने की दे सकती है गारंटी
    - बीजेपी कल जारी कर सकती है घोषणा पत्र.
    - कल भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में घोषणा पत्र होगा जारी.

     

  • Chhattisgarh Election 2023
    - सीएम भूपेश बघेल आज 6 विधानसभा में करेंगे धुआंधार प्रचार
    - सुबह 11.30 बजे रायपुर से कसडोल जायेंगे सीएम बघेल
    -  कसडोल में आम सभा को संबोधित करेंगे
    -  दोपहर 1.15 पर बिलाईगढ़ विधानसभा में लेंगे सभा
    -  2.45 बजे बलौदाबाजार विधानसभा में भी करेंगे प्रचार
    - आमसभा को संबोधित करेंगे सीएम बघेल
    -  लगभग 4 बजे बलौदाबाजार विधानसभा में करेंगे आमसभा
    -  शाम 5 बजे रायपुर पहुंचेंगे सीएम बघेल
    - 5:10 बजे रायपुर उत्तर में आम सभा को करेंगे संबोधित
    - शाम 6 बजे रायपुर पश्चिम में भी लेंगे आमसभा

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link