MP Chunav: मध्य प्रदेश की इन 20 सीटों पर पिछली बार बदल गया था गेम, इस बार भी दिग्गज आमने-सामने
MP Chunav: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अब नतीजों के इंतजार में है. लेकिन इस बीच उन सीटों की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. जहां कम अंतर से हार जीत का फैसला हुआ था.
MP Chunav: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजें 3 दिसंबर को आने वाले हैं. लेकिन इससे पहले राजनीतिक पंडितों के बीच गुणा-भाग का दौर जारी है. यानि सब यह अंदाजा लगाने में लगे हैं कि इस बार सूबे की सत्ता पर कौन बैठेगा. खास बात यह है कि नतीजें आने वाले पहले 2018 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की चर्चा भी जमकर हो रही है. क्योंकि वोटिंग का प्रतिशत उसी के आसपास है जितना 2018 में हुआ था. पिछले चुनाव में करीब 20 सीटों पर हार जीत का फैसला 2000 और 3000 से भी कम वोटों से हुआ था. ऐसे में इस बार इन सीटों का नतीजा क्या रहेगा यह देखने वाली बात होगी.
20 सीटों पर क्लोज फाइट
दरअसल, 2018 में सूबे की 20 सीटों पर मामला आखिरी तक गया था. इस बार इन सीटों पर वोटिंग प्रतिशत भी ऊपर नीचे हुआ है. ऐसे में इनका नतीजा भी अहम हो सकता है. क्योंकि पिछले चुनावों से यह जानकारी तो सामने आई है कि जिन सीटों पर वोटिंग प्रतिशत बदला है, वहां पर नतीजें भी बदले हैं. खास बात यह है कि इन 20 सीटों में से कई सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं.
3 हजार से कम वोटों वाली सीटें
विजयपुर-2840 वोटों से बीजेपी जीती
दतिया-2656 वोंटों से बीजेपी जीती (बीजेपी के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा इसी सीट से प्रत्याशी)
पिछोर-2675 वोटों से कांग्रेस जीती (कांग्रेस ने इस बार प्रत्याशी बदला, बीजेपी ने प्रीतम लोधी को फिर से मौका दिया था.)
मुंगावली-2136 वोटों से कांग्रेस जीती (उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की. मंत्री बृजेंद्र सिंह बीजेपी प्रत्याशी)
मैहर-2984 वोटों से बीजेपी जीती (इस बार त्रिकोणीय मुकाबला दिखा, बीजेपी कांग्रेस ने टिकट बदले)
पथरिया-2205 वोटों से बसपा जीती (बसपा ने त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस बीजेपी को हराया था)
टिमरनी-2213 वोटों से बीजेपी जीती
आगर-2490 वोटों से बीजेपी जीती (उपचुनाव में करीबी अंतर से कांग्रेस जीती)
जोबट-2056 वोटों से कांग्रेस जीती (उपचुनाव में सीट बीजेपी के पास चली गई)
सांवेर-2945 वोटों से कांग्रेस जीती (उपचुनाव में मंत्री तुलसी सिलावट ने बीजेपी से बड़ी जीत हासिल की. फिर से प्रत्याशी)
तराना-2209 वोटों से कांग्रेस जीती
गरोठ-2108 वोटों से बीजेपी जीती
ये भी पढ़ेंः MP Elections: माननीयों को मिला घर खाली करने का निर्देश, जानिए नतीजों से पहले क्यों आया यह फैसला
2 हजार से कम वोटों वाली सीटें
इंदौर-5- बीजेपी यहां 1133 वोटों से जीती
मांधाता-1236 वोटों से कांग्रेस जीती (उपचुनाव में सीट बीजेपी के पास चली गई)
देवतालाब-बीजेपी ने 1080 वोट से जीती (विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बीजेपी से प्रत्याशी)
नागौद-1234 वोटों से बीजेपी ने जीत हासिल की (इस बार त्रिकोणीय मुकाबला)
गुन्नौर-कांग्रेस ने 1984 वोटों से जीत हासिल की
चंदला-बीजेपी 1177 वोटों से चुनाव जीती (बीजेपी ने इस बार यहां टिकट बदला)
ग्वालियर ग्रामीण-बीजेपी ने 1517 वोटों से जीत हासिल की थी. (मंत्री भारत सिंह कुशवाहा इसी सीट से मैदान में)
2018 में इन सीटों पर आखिरी तक चली काउंटिंग के बाद ही नतीजा आया था. ऐसे में इस बार भी इन सीटों पर सबकी नजरें हैं. क्योंकि इनमें से ज्यादा सीटों पर 2018 वाले प्रत्याशी ही आमने-सामने हैं. ऐसे में इन सीटों का नतीजा क्या होगा यह तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ेंः कमलनाथ ने 230 प्रत्याशियों को भोपाल बुलाया, क्योंकि 3 दिसंबर को है सबकी अग्निपरीक्षा