Harda live voting Accident: मध्य प्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों पर 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं. इसमें कई बड़ी सीटों पर कई बड़े चेहरे दांव पर लगे हैं. वहीं वोटिंग के बीच एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. हरदा विधानसभा  क्षेत्र ग्राम धनगांव में पोलिंग बूथ पर वोट डालने गए मतदाताओं को करंट लग गया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि हरदा विधानसभा क्षेत्र ग्राम धनगांव में पोलिंग बूथ पर वोट डालने गए मतदाताओं को करंट लग गया. जिससे एक युवक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर घायल है. घायलों को ग्रामीणों अपने साधन से हरदा जिला अस्पताल लेकर आए.


जानिए कैसे हुआ मामला
घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों  के अनुसार मतदान केंद्र पर अधिकारियों द्वारा टेंट निकालने को कहा गया था. टेंट दूसरी जगह रखने के निर्देश वहा पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा दिए गए थे. तभी 11 केबी विद्युत लाइन से टेंट के पाइप टकरा गए और ये हादसा हो गया.


घायलों के नाम
करंट लगने से सुनील पिता भूरेलाल उम्र 22 वर्ष की मृत्यु हो गई. वहीं पंचायत सचिव अनिल विश्नोई, सहित दो ग्रामीण ब्रज विश्नोई, कैलाश नाम के तीन व्यक्ति गंभीर घायल हो गए. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. जिला अस्पताल में मर्ग कायम करके पूरे मामले की जांच विवेचना की जाए.


इस सीट पर जमीं हैं पूरे प्रदेश की निगाह
गौरतलब है कि हरदा जिले की दोनों विधानसभा में कांग्रेस के आरके दोगने  और बीजेपी के कमल पटेल आमने सामने हैं. इस सीट पर अभी वोटिंग जारी है. 3 दिसंबर को सभी सीटों के नतीजे आ जाएंगे.


रिपोर्ट - अर्जुन देवड़ा