MP Election 2023: मध्यप्रदेश में अब से 3 दिन तक बंद रहेंगी ये तमाम चीजें, नेताओं ही नहीं आम जनता को भी होगी ये परेशानी
MP Election 2023: मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 17 नवंबर यानि शुक्रवार को मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेता पूरी ताकत झोंकने के लिए उतर रहे हैं.
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है.मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 17 नवंबर यानि शुक्रवार को मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेता पूरी ताकत झोंकने के लिए उतर रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज शाम से 17 नवंबर तक सभी शराब दुकानें और बार बंद रहना का निर्देश जारी किए हैं.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी के दिग्गजों ने MP में डाला डेरा
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों के नेता मैदान में उतरें है. अंतिम दिन चुनावी प्रचार में ताकत झोंकने के लिए आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ज्योतिराज सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फगग्न सिंह कुलस्ते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
वहीं कांग्रेस से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सचिन पायलट जैसे दिग्गज नेता उतर रहे हैं.
MP में आज शाम 5 बजे थमेगा चुनावी शोर
होटल, लॉज, धर्मशाला में ठहरे सभी बाहरी लोगों को जिला छोड़ना होगा. इसके अलावा आज शाम से 17 नवंबर तक सभी शराब दुकान और बार बंद रहेंगे. निर्वाचन आयोग के मुताबिक 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मतदान के दौरान वोटर कार्ड के अलावा 12 अन्य फोटो पहचान पत्र भी मान्य रहेंगे. मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे मॉक पोल की प्रक्रिया होगी.
यह भी पढ़ें: MP Chunav 2023: मतदान से पहले साड़ी के फेर में फंसे मिर्ची बाबा! चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस
सिवनी और छिंदवाड़ा में कमलनाथ भरेंगे हुंकार
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पीसीसी चीफ कमलनाथ सिवनी और छिंदवाड़ा में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे. वे कटनी ,बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में हुंकार भरेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 9.05 बजे नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर विधानसभा, बैतूल जिले के पिपरिया विधानसभा और देवास जिले के खातेगांव विधानसभा में चुनावी हुंकार भरेंगे.
रिपोर्ट- अजय दुबे