MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (MP Vidhansabha Chunav 2023) के लिए नामांकन दाखिल करने और नाम वापस लेने की तारीख खत्म होने के बाद असली चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. आयोग और प्रशासन आखिरी दौर की तैयारी में लगे हैं. वहीं प्रत्याशी और पार्टियां अपना पूरा दम लगा रही है. इस बीच चुनाव के लिए वोटिंग (Postal Ballot Voting) प्रक्रिया शुरू हो गई है. कल यानी 6 नवंबर से अगले 3 दिन यानी 8 नवंबर तक डाक मतपत्र से वोटिंग शुरू हो रही है. इसमें चुनावी ड्यूटी वाले कर्मचारी वोट डाल सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये होगी गाइडलाइन
चुनाव ड्यूटी में लगे मध्यप्रदेश के कर्मचारी कल से डाक मतपत्र से वोटिंग करेंगे. चुनाव ड्यूटी में लगे मध्य प्रदेश के कर्मचारी कल से डाक मतपत्र से वोटिंग कर सकेंगे. कर्मचारियों की वोटिंग तीन दिन चलेगी यानी 6-7-8 नवंबर तक चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों को ट्रेनिंग के साथ वोटिंग कराई जाएगी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में यह मत पत्र सभी विधानसभाओं में भेजे जा रहे हैं. इस बार कर्मचारी मत पत्र घर नहीं ले जा सकेंगे और केंद्र पर ही वोट डाले जाएंगे.


सबसे ज्यादा शराब किस देश में पी जाती है? जानें टॉप-10 नाम



कर्मचारियों के लिए होती है अलग व्यवस्था
बता दें चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए वोटिंग की अलग से व्यवस्था होती है. चूंकी वो वोटिंग के दिन चुनाव ड्यूटी में होते हैं तो अपने निजी विधानसभा में वोट नहीं कर पाते हैं. इस कारण ये उनके मत के लिए ये व्यवस्था होती है. अभी तक कर्मचारी अपना मत पत्र घर ले जा सकते थे और उसे तय तारिख से पहले जमा कर देते थे. हालांकि, इस बार इसमें नियम में बदलाव किया गया है. मतपत्र कमर्चारी घर नहीं ले जा सकेंगे.


5 राज्यों में चुनाव
बता दें मध्य प्रदेश के साथ ही देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलांगना शामिल हैं. इनमें से छत्तीसगढ़ के अलावा सभी राज्यों में एक चरण में मतदान होना है. इसकी अलग-अलग तारिखें हैं. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों की वोटिंग है. इसके बाद सभी राज्यों के वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. संभवतः इसी दिन देर रात तक फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए जाएं.


हल्दी के इस उपाय से दनादन भर जाएगी तिजोरी