Narela Chunav Result: नरेला से बीजेपी का खिला कमल, जानिए कितने वोटों से जीते विश्वास सारंग
Narela Assembly Result 2023: भोपाल की नरेला विधानसभा सीट पर शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने जीता है. कांग्रेस ने यहां पूरा जोर लगाया था.
Narela Vidhan Shaba Chunav Result 2023: राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा सीट सूबे की हाईप्रोफाइल सीट है. शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग यहां से चौथी बार चुनाव जीत कर आ गए हैं.. कांग्रेस ने इस बार उनके सामने मनोज शुक्ला को उतारा था. नरेला सीट पर इस बार दोनों ही पार्टियों को मतदाताओं को बूथ तक ले जाने में पूरा जोर लगाना पड़ा है. नरेला में इस बार 64.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. जहां विश्वास सारंग को जीत मिली है.
2023 का जानिए परिणाम
बीजेपी- विश्वास सारंग- 124552
कांग्रेस -मनोज शुक्ला - 99983
बीजेपी 24569 वोट से जीती
तीन चुनाव जीत चुके हैं विश्वास सारंग
बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद कैलाश सारंग के बेटे विश्वास सारंग मध्य प्रदेश की राजनीति में बीजेपी के बड़े चेहरे के तौर पर उभरे हैं. सारंग 2008 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं. विश्वास सारंग ने पहला चुनाव 2008 में कांग्रेस के सुनील सूद को हराकर जीता था, 2013 में उन्होंने फिर से सुनील सूद को हराया. 2018 में विश्वास सारंग ने महेंद्र सिंह चौहान को हराया था.
2018 में ऐसा था नरेला का नतीजा
2018 के चुनाव में विश्वास सारंग को 108,654 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान को 85,503 वोट मिले थे. इस तरह विश्वास सारंग ने लगातार तीसरा चुनाव 23,151 वोटों से जीता था. 2018 में इस सीट पर करीब 31 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. कमलनाथ सरकार गिरने के बाद बनी शिवराज सरकार में विश्वास सारंग को मंत्री बनाया गया था.