Pandhana Election Result 2023: पंधाना विधानसभा सीट पर बीजेपी ने लगातार बदलाव किए हैं. पंधाना में बीजेपी हर चुनाव में टिकट बदलती है, इस बार भी पंधाना में बीजेपी ने विधायक रामकिशोर दागोरे का टिकट काटकर छाया मोरे को टिकट दिया था. जबकि कांग्रेस ने रूपाली बारे को टिकट दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2018 में ऐसा रहा था पंधाना का परिणाम 


साल 2018 के विधासनभा चुनाव में पंधाना से बीजेपी के राम दांगोरे ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस की छाया मोरे को करीब 23 हजार 750 वोटों से हराया था. इस चुनाव में राम दांगोरे को 91 हजार 844 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस की छाया मोरे को 68 हजार 94 वोट मिले थे. 


बीजेपी ने इस सीट पर बदले हैं टिकट 


दरअसल, पंधाना से वर्तमान विधायक राम दांगोरे के डर की सबसे बड़ी वजह बीजेपी की परंपरा मानी जा रही है. खंडवा जिले की इस सीट पर बीजेपी ने 2008, 2013 और 2018 के चुनाव में लगातार तीन जीत हासिल की हैं, लेकिन पार्टी ने यहां से हर बार प्रत्याशी बदला है. ऐसे में प्रत्याशी को बदलने का दांव पार्टी को जीत दिलाता रहा है. इस बार भी पंधाना सीट पर बीजेपी में कई दावेदार नजर आ रहे हैं. ऐसे में विधायक राम दांगोरे के डर की एक वजह यह भी मानी जा रही है.