Petlawad Election Result 2023: पेटलावद में कांग्रेस Vs भाजपा में कड़ा रहा मुकाबला, इसे मिली जीत
Petlawad Vidhan Sabha Seat Result 2023: निमाड़ अंचल की चर्चित सीटों में एक पेटलावद सीट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है और हमेशा से ही यहां आदिवासी वोटर्स निर्णायक भूमिका में रहे हैं.
Petlawad Assembly Election Result 2023: झाबुआ जिले कि पेटलावद विधानसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया ने वालसिंह मेडा से 2018 का बदला ले लिया. जहां पिछले चुनाव में उन्हें करीब 5 हजार वोटों से हार मिली थी, तो इस बार वो 5647 वोटों के अंतर से जीत मिली है. कांग्रेस के वालसिंह मेडा को 95865 मत तो वहीं निर्मला को 101512 वोट मिली हैं . 1998 के बाद से यहां इन्हीं दोनों के बीच मुकाबला होता आ रहा है. निर्मला 4 बार की विधायक और पूर्व राज्य मंत्री रह चुकी हैं. उनके पिता दिलीपसिंह भूरिया पूर्व सांसद थे.
दिलचस्प है पेटलावद का सियासी इतिहास
पेटलावद विधानसभा सीट में साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 7 लोग चुनाव लड़े थे. जहां कांग्रेस के उम्मीदवार वालसिंह मेड़ा ने पिछली विधायक रही निर्मला को करीब 5,000 वोटों से हरा दिया. इसके इतिहास की बात करें तो साल 1993 में कांग्रेस के टिकट से निर्मला भूरिया को जीत मिली लेकिन 1998 में वो बीजेपी में शामिल हो गईं. वो 1998 व 2003 में फिर विधायक रहीं. 2008 में कांग्रेस वालसिंह मेड़ा को चुना गया, साल 2013 में निर्मला भूरिया ने फिर बाजी मारी.