MP Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को गुना और दमोह में जनसभा को संबोधित किया.  पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की धरती से कांग्रेस,  I.N.D.I.A अलाइंस और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.  प्रधानमंत्री ने गुना में INDIA अलाइंस पर निशाना साधते हुए कहा, 'इंडी अलायंस (I.N.D.I.A) का एक भी नेता माताओं-बहनों के भयंकर अपमान के खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ. ऐसा दृष्टिकोण रखने वाले आपका भला कर सकते हैं क्या?'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोदी ने आगे कहा, 'घमंडिया गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता, जो इनका झंडा लेकर घूम रहे हैं, उन्होंने विधानसभा में माताओं-बहनों की उपस्थिति में ऐसी भद्दी भाषा में बातें कीं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. उन्हें कोई शर्म नहीं है. कितना नीचे गिरेंगे. दुनिया में देश का अपमान करा रहे हैं.' 


MP की सरकार के साथ हुआ भेदभाव
मोदी ने गुना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं पर दिए बयान को भद्दा बताया. मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में विकास का जो मॉडल विकसित किया था, वो था लापता मॉडल. बिजली, सड़क, पानी, रोजगार और गरीबों के घर लापता थे. विकास भी लापता था. कांग्रेस राज में नौजवानों का भविष्य लापता था. किसानों का कल्याण लापता था. उन्होंने आगे कहा कि जहां-जहां कांग्रेस सरकार होती है, वहां हर योजना पर रोड़े अटकाती है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब MP की भाजपा सरकार के साथ भेदभाव किया जाता था. मध्यप्रदेश में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के डबल डेंजर लोग हैं.


दमोह की सभा में क्या बोले PM मोदी
PM मोदी ने इससे पहले दमोह की सभा में कहा, 'ये मोदी की गारंटी है कि जब मेरा तीसरा सेवाकाल शुरू होगा, मैं इस देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया के टॉप-3 में लाकर रहूंगा.' उन्होंने आगे कहा, '2014 तक 10 साल लोगों ने कांग्रेस को मौका दिया, लेकिन किसी को पता ही नहीं था कि देश के प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं, क्योंकि सब रिमोट से चल रहा था. आज भी कांग्रेस की रिमोट की आदत नहीं जा रही है, उस समय प्रधानमंत्री रिमोट से चलते थे, इन दिनों कांग्रेस के अध्यक्ष रिमोट से चल रहे हैं.'