Ramanujganj Vidhan Sabha Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम सभी के सामने आ गए है. प्रदेश में कांग्रेस को करारी हार मिली है. छत्तीसगढ़ की 90 विधासनभा सीटों में से बीजेपी को 54 और 35 पर कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं बलरामपुर जिले की दो विधानसभा सीट रामानुजगंज और सामरी विधानसभा पर भी बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि शुरुआती रुझानों में रामानुजगंज में बीजेपी तो सामरी सीट पर कांग्रेस आगे चल रही थी लेकिन फिर शाम होते-होते परिणाम बीजेपी के पक्ष में चले गए. दोनों सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया.


रामानुजगंज में कैसा रहा परिणाम
रामानुजगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राम विचार नेताम ने विधानसभा सीट से 29663 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रस के डॉ. अजय कुमार तिर्की को हराया है. राम विचार नेताम को कुल 99574 मत मिले जबकि अजय कुमार तिर्की को 69911 मत मिले. 


रामानुजगंज में भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों ने भरपूर प्रचार किया. यहां तक की दोनों दलों के प्रत्याशी गांव-गांव तक पहुंचे, लेकिन अब मतदान के बाद दोनों प्रत्याशियों को भीतरघात का डर सताता रहा.  रामानुजगंज विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बृहस्पति सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने भाजपा के रामकिशन सिंह को हराया था. लेकिन कांग्रेस ने बृहस्पति सिंह का टिकट काटकर अजय कुमार तिर्की पर भरोसा जताया. लेकिन वो इस बार हार गई. इस क्षेत्र में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता रहा है, लेकिन वो खुद भी अपनी सीट नहीं बचा सकें.