Samri vidhan sabha Chunav Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम सभी के सामने आ गए है. प्रदेश में कांग्रेस को करारी हार मिली है. छत्तीसगढ़ की 90 विधासनभा सीटों में से बीजेपी को 54 और 35 पर कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं बलरामपुर जिले की दो विधानसभा सीट रामानुजगंज और सामरी विधानसभा पर भी बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि शुरुआती रुझानों में रामानुजगंज में बीजेपी तो सामरी सीट पर कांग्रेस आगे चल रही थी लेकिन फिर शाम होते-होते परिणाम बीजेपी के पक्ष में चले गए. दोनों सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया.


सामरी विधानसभा सीट का कैसा रहा परिणाम
सामरी विधानसभा सीट से बीजेपी की उधेश्वरी पैकरा भारी मतों से विजयी रहीं. इन्हें कुल 83483 वोट मिले वहीं कांग्रेस के विजय पैकरा को कुल 69540 वोट मिले और ये 13943 वोटों से हार गये.


सामरी में बराबरी की टक्कर 
सामरी सीट में बराबरी की टक्कर देखने को मिली है. यहां अब तक 4 मुकाबले हुए हैं. 2003 और 2008 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत दर्ज हुई थी, जबकि 2013 और 2018 के चुनावों में कांग्रेस (Congress) ने जीत हासिल की थी. 2018 में कांग्रेस के चिंतमनी महाराज ने 80,620 वोट हासिल किए, जबकि सिद्धनाथ पैकरा को 58,697 वोट मिले थे. इस चुनाव को कांग्रेस नेता चिंतमनी महाराज ने 21,923 वोटों के अंतर से जीत लिया था.