MP New Chief Minister: मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव बन गए हैं. सोमवार को विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं. इस विधानसभा चुनाव में मोहन यादव ने कांग्रेस के चेतन प्रेमनारायण यादव को 12941 वोटों से हराया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोहन यादव साल 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधानसभा चुनाव जीते थे. इसके बाद साल 2018 में वे एक बार फिर विधायक बनने में कामयाब रहे. इसके बाद 2020 में  मोहन यादव को शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया था. 2023 में मोहन यादव तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीते थे. 


परिवार और शिक्षा
मध्य प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट के मुताबिक, मोहन यादव का जन्म 25 मार्च 1965 को हुआ था. उनका जन्म उज्जैन में हुआ था. उनके पिता का नाम पूनमचंद यादव है. उनकी शादी सीमा यादव से हुई है. उनके दो बेटे और एक बेटी है. मोहन यादव के पास बीएससी, एलएलबी, एमए, एमबीए और पीएचडी समेत कई शैक्षणिक डिग्रियां हैं. डॉ मोहन यादव की कुल संपति करीब 42 करोड़ रुपये है. 


सियासी सफर
डॉ मोहन यादव के राजनीतिक सफर की शुरुआत छात्र राजनीति से हुई थी. उन्होंने माधव विज्ञान महाविद्यालय से पढ़ाई की है. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन के नगर मंत्री रहे. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान छात्रसंघ के कई पदों पर रहे. मोहन यादव बाद में भाजपा की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य और सिंहस्थ मध्य प्रदेश की केंद्रीय समिति के सदस्य बने. आगे चलकर मोहन यावद मध्य प्रदेश विकास प्राधिकरण के प्रमुख, पश्चिम रेलवे बोर्ड में सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे.