MP Election News: बढ़-चढ़कर पोलिंग बूथ पहुंची आधी आबादी, फिर भी इन 48 सीटों पर क्यों घट गया वोट प्रतिशत
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में महिला वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन प्रदेश की 48 सीटें ऐसी हैं, जहां महिलाओं का वोट प्रतिशत घटा है. जानिए उन सीटों के बारे में-
MP Election 2023: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई. इस चुनाव में महिलाएं बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंची. इस बार 2018 विधानसभा चुनाव के मुकाबले ज्यादा महिला वोट प्रतिशत भी रिकॉर्ड हुआ. फिर भी 230 में से 48 सीट ऐसी हैं, जहां 0.3 प्रतिशत से लेकर 5.86 प्रतिशत तक महिला वोट प्रतिशत में गिरावट आई है.
MP की 48 सीटों में महिला प्रतिशत वोट घटा
मध्य प्रदेश की 230 में से 48 विधानसभा सीटों पर इस बार महिला वोट प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है. इन 48 में से 35 सीटें ग्रामीण क्षेत्र की हैं. इन सीटों पर 2018 विधानसभा चुनाव के मुकाबले 0.3 प्रतिशत से लेकर 5.86 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है. इनमें भोपाल दक्षिण पश्चिम, बड़वानी, सरदारपुर, रेगांव, कुरई, बड़वाह, महू , भोपाल मध्य, मनावर, खंडवा, खाचरोद, नागौद, चितरंगी, बुरहानपुर, मानधाता सीट शामिल हैं.
15 सीटों का देखें आंकड़ा
- भोपाल दक्षिण पश्चिम में साल 2018 में 65.42 प्रतिशत महिला वोट पर्सेंट था, जो इस बार घटकर 59.66 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ.
- बड़वानी सीट में साल 2018 में 75.49 प्रतिशत महिला वोट पर्सेंट था, जो इस बार घटकर 71.62 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ.
- सरदारपुर सीट में साल 2018 में 78.83 प्रतिशत महिला वोट पर्सेंट था, जो इस बार घटकर 75.7 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ.
- रेगांव सीट में साल 2018 में 74.74 प्रतिशत महिला वोट पर्सेंट था, जो इस बार घटकर 71.15 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ.
- कुरई सीट में साल 2018 में 79. 75 प्रतिशत महिला वोट पर्सेंट था, जो इस बार घटकर 76.52 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ.
- बड़वाह सीट में साल 2018 में 79.64 प्रतिशत महिला वोट पर्सेंट था, जो इस बार घटकर 76.90 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ.
- महू सीट में साल 2018 में 78.4 प्रतिशत महिला वोट पर्सेंट था, जो इस बार घटकर 75.63 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ.
- भोपाल मध्य सीट में साल 2018 में 61.82 प्रतिशत महिला वोट पर्सेंट था, जो इस बार घटकर 59.54 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ.
- मनावर सीट में 2018 में 77.71 प्रतिशत महिला वोट पर्सेंट था, जो इस बार घटकर 75.49 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ.
- खंडवा सीट में साल 2018 में 66.84 प्रतिशत महिला वोट पर्सेंट था, जो इस बार घटकर 64.74 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ.
- खाचरोद सीट में साल 2018 में 80.39 प्रतिशत महिला वोट पर्सेंट था, जो इस बार घटकर 78.34 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ.
- नागौद सीट में साल 2018 में 78. 67 प्रतिशत महिला वोट पर्सेंट था, जो इस बार घटकर 76.70 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ.
- चितरंगी सीट में साल 2018 में 75.21 प्रतिशत महिला वोट पर्सेंट था, जो इस बार घटकर 73.25 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ.
- बुरहानपुर सीट में साल 2018 में 74.91 प्रतिशत महिला वोट पर्सेंट था, जो इस बार घटकर 73.05 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ.
- मानधाता सीट में साल 2018 में 77.60 प्रतिशत महिला वोट पर्सेंट था, जो इस बार घटकर 75.79 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ.
इनपुट- अजय दुबे की रिपोर्ट, ZEE मीडिया