भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है और इस सत्र में विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैसे सरकार की मुश्किलें बढ़ाने में पूर्व गृह मंत्री बाबूलाल गौर भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।


एक दिन पहले ही शीतकालीन सत्र में ग्वालियर में कुपोषण का मुद्दा उठाकर सवाल पूछ चुके गौर ने अब मेट्रो को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।


विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने भोपाल में मेट्रो ट्रेन को लेकर सरकार से सवाल किया।


इसके बाद ज़ी मीडिया से ख़ास बातचीत में बाबूलाल गौर ने कहा कि जिस रफ्तार से अभी काम हो रहा है उससे तो भोपाल में मेट्रो का आना मुश्किल ही लग रहा है।


इतना ही नहीं हफ्ते भर पहले भी गौर ने मेट्रो के ज़रिए अधिकारियों पर निशाना साधा था।


गौर ने कहा था कि राजस्थान के बाद उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हो गया। 


गौर ने कहा था कि मेट्रो ट्रेन मध्यप्रदेश में भी शुरू हो जाती पर प्रदेश के आईएएस अफसरों की प्लानिंग ने इसका कबाड़ा कर दिया। 


राजस्थान निकला आगे


आपको बता दें कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में मेट्रो ट्रेन चलाने की कवायद वर्ष 2007 से एक साथ शुरू हुई थी। 


राजस्थान में दो साल पहले कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में मेट्रो चलने लगी थी। लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी आज भी अपनी मेट्रो की बाट जोह रही है।