जबलपुर: जबलपुर में 58 घंटे के लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आई है. जिसके कारण जिले में एक बार फिर 58 घंटे का टोटल लॉकडाउन होने जा रहा है. कलेक्टर भरत यादव ने आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार शुक्रवार 31 जुलाई शाम 7 बजे से सोमवार 3 अगस्त सुबह 5 बजे तक जिला पूरी तरह से बंद रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कलेक्टर भरत यादव ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि नगर निगम सीमा के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ये लॉकडाउन पूरी तरह प्रभावी होगा.


ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर जबलपुर मेडिकल कॉलेज से आई खुशखबरी, इस खास दवा से ठीक हो रहे मरीज


अनलॉक-2 में जो भी रियायतें दी जा रही थी, उन पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है. केवल ज्यादा जरूरी सेवाओं के साथ मेडिकल इमरजेंसी में छूट रहेगी. यहां तक की बैंकिंग सेवाएं भी पूरी तरह बंद रखी जाएंगी.


Watch LIVE TV-