बड़वानीः आपने अक्सर कलेक्टर को स्कूलों का निरीक्षण करते तो खूब देखा होगा. लेकिन कलेक्टरों को स्कूल के छात्रों की क्लास लेते हुए कम ही देखा होगा. बड़वानी जिले के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने कुछ ऐसा ही किया. कलेक्टर जब जिले के उपला गांव के स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे तो वे छात्रों के बीच शिक्षक बन गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलेक्टर ने बच्चों की ली क्लास
कलेक्टर ने क्लास में पहुंचकर छात्रों से से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा. इस दौरान उन्होंने नौवीं और दसवीं के छात्रों को गणित पढ़ाई. कलेक्टर ने छात्रों को बिंदु से रेखा, रेखा से आयतन, आयतन से घनमीटर और क्षेत्रफल निकालना सिखाया. कलेक्टर ने इस दौरान क्लास में मौजूद छात्रों से सवाल भी तुरंत ही करवाकर देखें. ताकि यह पता चल सके की छात्रों को गणित का कितना नॉलेज और उनकी कितनी पढ़ाई हुई है.


ये भी पढ़ेंः कांग्रेस का आरोप- नगरीय निकाय चुनाव टालने की कोशिश कर रही सरकार! भाजपा ने भी दिए संकेत


 


जल्द बढ़ाए जाएंगे शिक्षक
हालांकि कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि जब वह उपला हाईस्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां एक शिक्षक ही बच्चों को पढ़ा रहा था. इसलिए उन्होंने भी कुछ देर बच्चों को पढ़ाया. उन्होंने कहा कि उपला स्कूल में शिक्षकों की कमी हैं. इसलिए स्कूल में और शिक्षकों की जल्द ही नियुक्ति करवाई जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के बीच पहुंच कर उन्हें गणित के विषय में जानकारी दी. मुझे लगता है कि बच्चों के बेसिक फंडे सही होना चाहिए ताकि उन्हें आगे पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो.


जिले की शिक्षा व्यवस्था को बनाया जाएगा बेहतर
बड़वानी कलेक्टर ने कहा कि करोना के चलते स्कूल में पूरे शिक्षक अभी स्कूलों में उपस्थित नहीं हो रहे हैं. जिससे कही न कही बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब तो हुई है. इसलिए आगे ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि बच्चों को संपूर्ण विषय की जानकारी मिल सके. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि बड़वानी जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने के कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसलिए जरुरी है कि शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाते समय अक्सर यह ध्यान रखना चाहिए की जो वह पढ़ा रहे है वह सभी छात्रों की समझ में आ रहा है या नहीं. इसलिए वह समय-समय पर जिले के स्कूलों की चेकिंग भी करते रहते हैं.


ये भी पढ़ेंः बैतूल जिले में मिले प्राचीन मानव सभ्यता के चिन्ह, कभी यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में भी मिले थे ऐसे ही निशान


बकाया बिजली बिल नहीं भरा तो 3 किसानों को काटनी पड़ी जेल, कोर्ट से आया था वारंट


ये भी देखेंः Video: संदिग्ध लोगों ने फैक्ट्री में लगाई आग, CCTV में कैद वारदात


लिस्टेड बदमाश अतर बैग के अवैध मकान पर चला बुल्डोजर, देखें Video


 


 


WATCH LIVE TV