ग्वालियर : मध्य प्रदेश में भले ही चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन उससे पहले ही सियासी पारा चढ़ने लगा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. कांग्रेस ने भी बीजेपी में सेंधमारी का दौर शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता केके मिश्रा की मानें तो एक दर्जन से अधिक बीजेपी के बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में है. और वह  वे एक-एक करके कांग्रेस में आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि जो बीजेपी कल तक कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती थी अब उस पार्टी में इतनी अंतरकलह बढ़ गई है कि एमपी अब बीजेपी मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है. उपचुनाव में जीत हमारी ही होगी. बीजेपी के नेता परेशान होकर हमारे पास आएंगे.


वहीं कांग्रेस के इस दावे पर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व बहुत कमजोर है यही कारण है कि कांग्रेस लगातार टूट रही है जिसका फायदा बीजेपी को मिल रहा है. नेताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति पार्टी छोड़कर जाता है तो दुख तो होता है लेकिन जनता सब जानती है कि राष्ट्रवाद और राष्ट्र हित की बात करने वाली केवल एक ही पार्टी है वह है बीजेपी.


ये भी पढ़ें : MP: डिप्टी लेबर कमिश्नर के नाम पर लेता था लाखों की रिश्वत, पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार


आपको बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी सरकार में सामान्य वर्ग निर्धन आयोग के अध्यक्ष रहे बालेंदु शुक्ला बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा था कि बीजेपी में कई लोग ज्योतिरादित्य के आने से खुश नहीं हैं. यह बात सही है कि मेरा ज्योतिरादित्य सिंधिया से मनमुटाव रहा है.


WATCH LIVE TV: