Maruti Grand Vitara: देश में सबसे सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की एक और एसयूवी रिकॉर्ड बना दिया है. ग्रैंड विटारा एसयूवी ने लॉन्च के 23 महीनों के भीतर भारत में दो लाख बिक्री का माइल स्टोन खड़ा कर दिया है. यह एसयूवी ब्रेजा और अन्य मॉडलों के साथ यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में मारुति के मोस्ट पॉपुलर मॉडलों में से एक है. एसयूवी को लेकर कंपनी का दावा है कि कॉम्पैक्ट सेगमेंट में ग्रैंड विटारा ने 2 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार करने में सबसे कम समय है. कार निर्माताओं ने कहा कि पिछले एक लाख खरीदारों ने पिछले 10 महीनों में एसयूवी खरीदी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रैंड विटारा एसयूवी को मारुति सुजुकी और टोयोटा मोटर ने अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ मिलकर विकसित किया है. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कारों को टक्कर देती है. इस साल जनवरी में लॉन्च होने के बाद से क्रेटा इस सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय मॉडल बनी हुई है, जिसने अपने नए जनरेशन वर्जन की एक लाख बिक्री की है. ग्रैंड विटारा इस सेगमेंट में दूसरा सबसे लोकप्रिय मॉडल है. 


ये भी पढ़ें- हीरो ने उतारी नई स्पोर्ट्स बाइक, लुक्स देखकर लड़के ही नहीं लड़कियां भी जाएंगी फैन, जानें कीमत और फीचर्स


क्या है ग्रैंड विटारा की खासियत
मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी को कई इंजन ऑप्शन के साथ बेचा जाता है. स्टैंडर्ड नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के अलावा, एसयूवी माइल्ड-हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, ऑल-व्हील ड्राइव के साथ-साथ CNG अवतार में भी आती है. पावरट्रेन के कई ऑप्शन की वजह यह ग्राहकों के लिए विकल्प प्रदान करती है. कार निर्माता के अनुसार, ग्रैंड विटारा एसयूवी के सबसे लोकप्रिय वेरिएंट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और CNG वेरिएंट हैं.


ये भी पढ़ें- Hyundai की पॉपुलर SUV ने 6 महीने में ही बना दिया तगड़ा रिकॉर्ड, हर दिन बिक रहे सैकड़ों मॉडल


ग्रैंड विटारा सेफ्टी
ग्रैंड विटारा एसयूवी मारुति सुजुकी की तीन कारों में से एक है, जिन्हें भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट से गुजरना है. एक लीक वीडियो में दावा किया गया है कि एजेंसी ने एसयूवी का टेस्ट पहले ही कर लिया है. सिर्फ रिजल्ट घोषित होना बाकी है. एसयूवी में मौजूद सेफ्टी फीचर्स को देखकर लगता है कि सेफ्टी रेटिंग हाई रहेगी. ग्रैंड विटारा में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं. हालांकि, मारुति एसयूवी के सभी वेरिएंट में ये सभी सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से नहीं आते.